*तोता सीखा कहना राम (बाल कविता/ गीतिका)*
तोता सीखा कहना राम (बाल कविता/ गीतिका)
_________________________
(1)
तोता सीखा कहना राम
कहा सुबह को बोला शाम
(2)
तोता सीख गया दो दिन में
घर के सब बच्चों के नाम
(3)
सुबह सबेरे तोता उठता
किया दुपहरी में आराम
(4)
हरी मिर्च तोते को भाती
हर दिन खाना उसका काम
(5)
जोड़े हमने हाथ जब कभी
तोते ने भी कहा प्रणाम
(6)
पिंजरे में तोता है कैदी
गगन-पेड़ तोते का धाम
(7)
सुंदर हरा रंग तोते का
प्यारी होती चोंच ललाम
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451