तोड़ा है तुमने मुझे
इतने सलीके से तोड़ा है तुमने मुझे,
कि आज मेरे टुकड़े भी तेरे काम आते है।
और जब जब बात होती है बेवफाई की
मेरी जुबान से महफिलों में तेरे नाम आते है।।
और सुना है कि किस्से सुनाता है तू अब मेरी
तेरे होठों से अब मेरे नाम आते है।
और शायद दिल तोड़ा है किसी ने तेरा भी उतनी बेदर्दी से
तभी तो देखो आज मेरी शायरियां भी तेरे ही काम आते है।।