तेजा दर्शन महोत्सव
हर साल आता है तेजा दर्शन महोत्सव का त्योहार,
लोगों के दिलों में आता हैं खुशियों का संचार।
तेजाजी महाराज की पूजा होती है हर वर्ष,
लोग उनकी वीरता की कथा सुनते हैं हर बरस।
घोड़ी की टाप, सिंहनाद की ध्वनि,
तेजाजी के दर्शन को लोग आतुर रहते हैं हर साल ।
उत्साह का माहौल, धूम की धुन,
तेजा दर्शन महोत्सव में लोगों के दिलों में खुशियों का संचार ,
हर घर में गूंजती है तेजाजी की महिमा की धुन।
तेजाजी महाराज की वीरता की कथा,
लोगों को साहस और बलिदान की भावना से प्रेरित करती है।
उनकी महिमा का गुणगान, उनकी पूजा का उत्सव,
लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि का संचार उत्पन्न करती है
तेजा दर्शन महोत्सव हर साल मनाया जाता हैं,
लोगों की एकता और सामाजिक समरसता की भावना से जोड़ता है।
त्योहार लोगों की तेजाजी महाराज की वीरता और महिमा की याद दिलाता है,
और उन्हें अपने जीवन में साहस और बलिदान की भावना से प्रेरित करता है।
तेजाजी महाराज की कृपा हो,
लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि का संचार हो।
तेजा दर्शन महोत्सव की शुभकामनाएं,
लोगों के जीवन में खुशियों और समृद्धि का संचार लाए।
अनोप भाम्बु
जोधपुर