Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Dec 2023 · 4 min read

#भारतीय संस्कृति से गंगा गाय और गायत्री की नालबद्धता

🕉

● प्रयागराज में कुम्भ के अवसर पर गंगा महासभा द्वारा आयोजित ‘साहित्य गंगा’ में मेरी विनम्र प्रस्तुति ! ●

🚩

★ #भारतीय संस्कृति से #गंगा #गाय और #गायत्री की नालबद्धता ★

प्रथम प्रणाम स्वीकार करो
हे धरती के लाल
दूजे वंदन माँ शारदा
मुझ-से मूक हुए वाचाल
चरणन शीश धरा है मेरा
विद्यासागर करो निहाल

गांधार और ब्रह्मदेश के उपरांत पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान के नाम से जब माँ भारती की दोनों भुजाएँ काटी जा रही थीं और उसके बेटे अपनों से ही अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर और उधर से इधर भाग रहे थे तभी रेलवे पुलिस में कार्यरत मेरे पिताजी द्वारा मंडी बहावलदीन में नवनिर्मित मकान, जिसमें केवल लकड़ी का कार्य शेष था, वहीं पाकिस्तान में छूट गया।

उन काले दिनों में दुधारू पशु यों ही भटक रहे थे जैसे डोर से कटी पतंग। और, उन्हीं काले दिनों में, कि सुबह की पहली रोटी गाय को देने का नियम छूट न जाए, इस कारण मेरे पिताजी एक गाय मोल चुकाकर लाए थे।

क्योंकि गाय हमारे जीवन का ही नहीं, धर्म और संस्कृति का भी आधार है।

मैंने बालपन से ही प्रतिदिन सुबह-सवेरे अपने पिताजी को ‘मंत्र’ का गायन करते सुना,
“ॐ द्यौ शान्तिरन्तरिक्षँ शान्ति।
पृथ्वी शान्तिरापा: शान्तिरोषधय: शान्ति।
वनस्पत्य: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति।
सर्वं शान्ति:,शान्तिरेव शान्ति,सा मा शान्तिरेधि।।
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:।।
किशोरावस्था तक पहुंचने से पूर्व ही मैं जान चुका था कि उनकी दैनिक पूजा-आराधना का समापन ‘शान्ति पाठ’ से होता है और आरंभ ‘गायत्री मंत्र’ से, कि “हम ईश्वर की महिमा का ध्यान करते हैं, जिसने इस संसार को उत्पन्न किया है, जो पूजनीय है, जो ज्ञान का भंडार है, जो पापों तथा अज्ञान को दूर करने वाला है — वह हमें प्रकाश दिखाए और हमें सत्यपथ पर ले जाए।” संपूर्ण वसुधा को कुटुंब मानने वालों की दिनचर्या का श्रीगणेश ही ‘गायत्री मंत्र’ से होता है। और यही प्रमाण है मनुष्य के सभ्य होने का।

मानव सभ्यता नदियों के किनारे ही पल्लवित, पुष्पित, विकसित हुई। इस प्रकार सभी नदियाँ पूजनीय हैं; और इनमें प्रथम है ‘गंगा’!

गंगा तट पर ही हरिद्वार व हरद्वार दोनों एकसाथ विराजमान हैं। उमापति काशीनाथ हुए तो गंगा के सामीप्य का लोभ भी रहा होगा। ज्ञात इतिहास में सर्वाधिक समय तक भारत की राजधानी होने का सुख पटना को इसलिए मिला कि गंगा के सान्निध्य में बसा है वो नगर।

गंगा की जीवनदायिनी यात्रा के उस छोर के महत्व का बखान करती एक उक्ति यह भी है कि सारे तीर्थ बार-बार गंगासागर एक बार।

जहाँ जिससे मानवजीवन सहज, सरल, सुगम हो गया वो-वो तीर्थ हो गया। और तीर्थों में तीर्थ प्रयागराज गंगा की जीवनदायिनी धारा के कारण ही तीर्थराज हुए।

मंदिर के गर्भगृह से गाभा और फिर काबा हुए उस मंदिर भवन में तीन सौ उनसठ देवप्रतिमाओं को हटाकर जिस शिवलिंग को पूजा जाता है वहाँ गंगापुत्रों का प्रवेश इसी भय से प्रतिबंधित है कि कहीं गंगा के अभिषेक से शिव जाग न जाएं। यह गंगा का प्रताप है।

वितस्ता अर्थात जेहलम के किनारे मुस्लिम-बाहुल्य गाँव था मेरा। आज से लगभग नब्बे वर्ष पूर्व मेरे दादा जी को किसी दुकान पर चाय पीने के बाद पता चला कि दुकानदार मुस्लिम है। वे वहीं से लगभग छह सौ किलोमीटर की निर्जल-निराहार यात्रा करते हुए हरिद्वार पहुंचे; यह गंगा का महात्म्य है।

आज से लगभग पैंतालीस वर्ष पूर्व लखनऊ जनपद के एक यदुवंशी कुमार, काशी के मुस्लिम युवक और मैंने छ: महीने तक एक थाली में भोजन किया है। वह मुस्लिम युवक गीता के श्लोकों का सुरीला गायन करने के साथ-साथ उनका अर्थ और भावार्थ भी किया करता था। मेरी जिज्ञासा को उसने यों शांत किया, “कुछ पीढ़ी पूर्व किन्हीं बाध्यताओं के चलते मेरे पुरखों ने मुस्लिम मत अपना लिया। परंतु, हमारे पूर्वज, सभ्यता व संस्कृति तो आज भी गीता, गाय और गंगा ही हैं।” यह गंगा की महिमा है।

मेरी अभिलाषा है कि मैं और मेरी जीवनसंगिनी एक ही कलश में बैठकर गंगा में अंतिम स्नान करें। यह गंगा की स्तुति है।

और, महामनीषियों की चौपाल के इस मंच पर मैं आज उपस्थित हूँ, यह गंगा की कृपा है।

गंगा हमारे जीवन में यों रची-बसी है कि जब किसी विशेष अवसर पर माँ गंगा की गोद तक कोई भारतवंशी न पहुंच पाए तो अपने घर में ही स्नान करते हुए पुकारता है, “हर-हर गंगे!” यह गंगा की महानता है।

मैंने अपनी बात कुछ घटनाओं के माध्यम से रखी है। यह घटनाएँ मेरे परिवार में घटित हुईं। और मेरा परिवार ‘लाम्बा’ वंश-गोत्र तक सीमित नहीं है। ‘पंचनद’ की सीमाओं से भी आगे इसका विस्तार हिमालय से सिंधु तक है।

यहाँ उपस्थित अपने ही परिवारीजनों-कुटुंबजनों को सादर-सस्नेह प्रणाम!

जय हिंद !
जय हिंदी ! !
जय हिंदू ! ! !
जय जय जय हिंदुस्थान ! ! !

७-२-२०१९

#-वेदप्रकाश लाम्बा
२२१, रामपुरा, यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२ — ७०२७२-१७३१२

Language: Hindi
100 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
💐प्रेम कौतुक-251💐
💐प्रेम कौतुक-251💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
जनक छन्द के भेद
जनक छन्द के भेद
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
रात भर नींद भी नहीं आई
रात भर नींद भी नहीं आई
Shweta Soni
2679.*पूर्णिका*
2679.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
माँ को फिक्र बेटे की,
माँ को फिक्र बेटे की,
Harminder Kaur
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
मैने प्रेम,मौहब्बत,नफरत और अदावत की ग़ज़ल लिखी, कुछ आशार लिखे
Bodhisatva kastooriya
Life is proceeding at a fast rate with catalysts making it e
Life is proceeding at a fast rate with catalysts making it e
Sukoon
बहुत कुछ अधूरा रह जाता है ज़िन्दगी में
बहुत कुछ अधूरा रह जाता है ज़िन्दगी में
शिव प्रताप लोधी
गर समझते हो अपने स्वदेश को अपना घर
गर समझते हो अपने स्वदेश को अपना घर
ओनिका सेतिया 'अनु '
Never settle for less than you deserve.
Never settle for less than you deserve.
पूर्वार्थ
आंसूओं की नहीं
आंसूओं की नहीं
Dr fauzia Naseem shad
दिल ने गुस्ताखियाॅ॑ बहुत की हैं जाने-अंजाने
दिल ने गुस्ताखियाॅ॑ बहुत की हैं जाने-अंजाने
VINOD CHAUHAN
दोहे बिषय-सनातन/सनातनी
दोहे बिषय-सनातन/सनातनी
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
क्या गुजरती होगी उस दिल पर
क्या गुजरती होगी उस दिल पर
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
जन्म गाथा
जन्म गाथा
विजय कुमार अग्रवाल
उसी संघर्ष को रोजाना, हम सब दोहराते हैं (हिंदी गजल))
उसी संघर्ष को रोजाना, हम सब दोहराते हैं (हिंदी गजल))
Ravi Prakash
Dr. Arun Kumar shastri
Dr. Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
The Present War Scenario and Its Impact on World Peace and Independent Co-existance
The Present War Scenario and Its Impact on World Peace and Independent Co-existance
Shyam Sundar Subramanian
फागुन
फागुन
पंकज कुमार कर्ण
*चुप रहने की आदत है*
*चुप रहने की आदत है*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
~रेत की आत्मकथा ~
~रेत की आत्मकथा ~
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
Ahsas tujhe bhi hai
Ahsas tujhe bhi hai
Sakshi Tripathi
राही
राही
RAKESH RAKESH
कामयाबी का नशा
कामयाबी का नशा
SHAMA PARVEEN
गंगा दशहरा मां गंगा का प़काट्य दिवस
गंगा दशहरा मां गंगा का प़काट्य दिवस
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
मुझे गर्व है अलीगढ़ पर #रमेशराज
मुझे गर्व है अलीगढ़ पर #रमेशराज
कवि रमेशराज
किसी की हिफाजत में,
किसी की हिफाजत में,
Dr. Man Mohan Krishna
हम फर्श पर गुमान करते,
हम फर्श पर गुमान करते,
Neeraj Agarwal
जो चीजे शांत होती हैं
जो चीजे शांत होती हैं
ruby kumari
वो जो तू सुन नहीं पाया, वो जो मैं कह नहीं पाई,
वो जो तू सुन नहीं पाया, वो जो मैं कह नहीं पाई,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
Loading...