तुलना करके, दु:ख क्यों पाले
तुलना करके, दु:ख क्यों पाले
है कोई गोरा, तुम हो काले
तुम गरीब, वो दौलत वाले
तुम अनपढ़ वो डिग्री वाले
मेरी झोपड़ी, उनके बंगले
हीन भाव से ग्रस्त ही मिले
जो है पास में उसको भूले
कई हैं कमतर ओ मतवाले
तुममें भी कुछ खूबी होंगी
उस पर क्यूं न नजर तू डाले