तुम कविता हो
तुम कविता हो
लफ्ज़ में लिपटी कविता
बहे मध्यम बयार सी
ऊँचाईयों को छूकर गुज़रती
कभी गुलाबो सी महकती
पन्नों पर हाले दिल बया करती
स्याही को माध्यम बनाकर
बातों से लुभाया करती
हे कविता तुझसे मुहब्बत है
दिलों दिमाग पर तुम ही तुम
मेरे पहलू में बैठ कर मुस्कुराती
मेरे जीने का सबब बन जाती हो
हर दिन नये जौशोखरोश से
एक नये दिन का आगाज़
लिए हां तुम कविता हो