तुम्हारी असफलता पर
तुम्हारी असफलता पर
सब छोड़ कर जाएंगे ।
दुनिया आपसे मुंह मोड़ कर
रास्ता बदल जाएंगे।।1।।
अपने भी पराया कहेंगे
कौन है यह सवाल करेंगे ।
हालातो के हाथों मजबूर
उस वक्त से सवाल करेंगे ।।2।।
जब सफल हुई इरादे तेरे
सब कहे रिश्तेदार हैं यह मेरे ।
बस कुछ दिनों से मिले नहीं हम
अभी-अभी शहर से हैं आरे ।।3।।
वक्त की करवट बड़ी तेज है
गर्भ में छिपे अनंत भेद हैं ।
किस करवट वो बैठ जाएगी
यही वक्त की हेर–फेर है।।4।।
धैर्य वीरों का आभूषण है
हर पल सजना बड़ा कठिन है ।
चुनौतियों से लड़ कर आना
योग्य मनुष्य का यही धर्म है ।।5।।