तितली
तितली रानी तितली रानी,
कौन देश से आई हो।
रंग बिरंगे पंख सजीले,
कहो कहाँ से लाई हो।
सुबह सबेरे आ जाती हो,
फूल-फूल पर मँडराती।
मीठा-मीठा रस पीती हो,
और उसे लेकर जाती।
इतना सुन्दर रंग बताओ,
क्या फूलों से पाई हो।
तितली रानी तितली रानी,
कौन देश से आई हो।
छुईमुई-सी नाजुक-नाजुक
पुष्प लोक की रानी हो।
छूना चाहें तो उड़ जाती,
लगती बड़ी सयानी हो।
क्या तुम कोई शहजादी हो,
परियों की परछाई हो।
तितली रानी तितली रानी,
कौन देश से आई हो ।
. -लक्ष्मी सिंह
नई दिल्ली