तितली
तितली उड़ी उड़ उड़ कर फूल फूल पर
बैठती आगे बढ़ी ,
छोटी मुन्नी उसके पीछे उसे पकड़ने दौड़ी
दौड़ दौड़ कर थकी ,
रंगबिरंगी तितलियाँ मुन्नी को बहुत भातीं है ,
पर पकड़ने में हाथ नही आतीं हैं ,
मुन्नी बहुत नादान है , उसे क्या पता
तितली को पकड़ना नही आसान है ,
तितली उड़ती ही अच्छी लगती हैं ,
पकड़कर बन्द करने पर दुःखी हो जाती हैं।