तराना प्यार का
******* तराना प्यार का *******
***************************
लेकर आया हूँ , मैं तराना प्यार का
नहीं चल पाएगा बहाना इन्कार का
तराने में लेकर आया हूँ गीत नेह के
गुनगुनाता रहता हूँ , राग मल्हार का
भोली भाली सूरत है मूरत रूप की
नजारा ले रहा हूँ,हुस्न सदाबहार का
चाँद तारों से सजी यादों की बारात
नाच गा रहा हूँ ,लुत्फ मौजबहार का
मय सा नशा छाया नशीले नैनों में
नस नस में छा रहा है,नशा यार का
धक धक धड़कता रहता दिल मेरा
हिसाब मांग रहा हूँ प्रेम खुमार का
मनसीरत किस शैली में बयान करे
राह ढूंढ रहा हूँ मैं ईश्क इकरार का
****************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)