तब सपने सच होते है
जब एड़ी चोटी का प्रयास होता है
तब सपने सच होते हैं
जब खुद पर पूर्ण विश्वास होता है
तब सपने सच होते हैं
इरादे जब अटल होते हैं
हौसले जब प्रबल होते हैं
तब सपने सच होते हैं
जब मन में कोई संशय नहीं रहता
हार का जब कोई भय नहीं रहता
तब सपने सच होते हैं
जब लक्ष्य के सिवा कोई चाह नहीं रहती
जब दुनिया की कोई परवाह नहीं रहती
तब सपने सच होते हैं
जब उम्मीद जवान होती है
जब बिन पंखों के उड़ान होती है
तब सपने सच होते हैं
जब सोच में कोई प्रश्न चिन्ह नहीं लगता
जब कुछ भी नामुमकिन नहीं लगता
तब सपने सच होते हैं