तनहा भी चल के देखा कभी कारवाँ में चल के
तनहा भी चल के देखा कभी कारवाँ में चल के
हर हाल में पड़ता है चलना सँभल सँभल के
कई बार समय बदला अच्छा बुरा बन बन के
कई लोग मिले अक्सर नज़रें बदल बदल के
क्या क्या न किया हमने उनकी ख़ुशी की ख़ातिर
हर बार नयी आयी कोई कमी निकल के
हर बूँद लफ़्ज़ बन कर काग़ज़ पे बिछ गयी है
आँखों में जब भी आए आँसू मचल मचल के
कंधों पे पर्वतों के नदियाँ पिघल रहीं हैं
कभी धूप खिलखिलाये कभी चाँद झुके ढल के
ख़ुशियों की क़ीमतों का सच्चा हिसाब देंगे
वो जो बड़े हुए हैं बर्बादियों में पल के
लफ़्ज़ों में तो कमी थी लहजों ने कह दिया सब
अपने पराये सबसे हम आ तो गए मिल के
ये रास्ता हँसता था जब हम सुबह चले थे
अब ये भी थक रहा है इस दिन के साथ ढल के
हाथों की लकीरों से दिल तक के रास्ते पर
कुछ लोग साथ आए कुछ रह गए निकल के
दिल बन गए संगेमरमर चिकने ,कठोर,भंगुर
लो जा रहे है पर्वत उनकी जगह पिघल के
हल्की सी तपिश ग़म की इतना बवाल तोबा
सोने से कभी पूछा क्यों हंस रहा है जल के
कंचन