तक़दीर साथ दे देती मगर, तदबीर ज़्यादा हो गया,
तक़दीर साथ दे देती मगर, तदबीर शायद ज़्यादा हो गया,
ख़ुदा भी उसी का है आजकल, जो अमीर ज़्यादा हो गया।
बेईमानी, हेरा-फेरी, चोरी-डकैती का बोलबाला देखिए,
जो कायदे-कानून का पाबंद है, वो ग़रीब ज़्यादा हो गया।
जिस्म-फ़रोशी काबिज़ है, क़ाज़ी से लेकर मुसिफ़ तक,
जो काले धंधों से तरक़्की किया, वो नज़ीर ज़्यादा हो गया।
रिश्वतखोरों सफ़ेदपोशों की असलियत, क्या-क्या बताएं,
जिसका ख़ूब चले गोरखधंधा, वो वज़ीर ज़्यादा हो गया।
आएगा ज़माना उलटबांसी का, कह गये थे संत कबीर,
कलियुग में जो जिगर साफ़, वो फ़क़ीर ज़्यादा हो गया।