ड्रीमगर्ल का जन्मदिन
ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी जी के लिए समर्पित #जन्मदिन #मुबारक
======ओ ड्रीमगर्ल ओ स्वीटहार्ट
I love you I love you
तू है मेरा प्यार
मैं हूं तेरा प्यार
I love you I love you
तेरे लवों पर लिखूं मैं कविता
तेरी आंखों पर लिखूं कोई ग़ज़ल
खेलूं मैं तेरी जुल्फों से
I love you I love you
मेरे दामन में आजा
मुझको बाहों में तू भर ले
मैं निहारा करूं चेहरा तेरा
I love you I love you
तारीफ तेरी कैसे करूं
मिलते नहीं है शब्द मुझे
बस नैनों में बस गई हो तुम
I love you I love you
सुन जानें जिगर
आ खुलकर मिल
उम्र का ना देना वास्ता
अब तो आजा मेरे घर
मैं फूलों की सेज सजाऊंगा
I love you I love you
ना हो खफा पढ़कर ये खत
कर दे प्रेम पत्र पर दस्तक
मैं प्रेम का “सागर” तेरा
तू मेरे सपनों की है सरिता
I love you I love you
तू प्रेम की ठहरी मालिनी
मेरी कलम की तू कामायनी
माना तू है खूबसूरत बहुत
मैं बादल तू है दामीनी
आ मिलकर बरसे अब जमकर
I love you I love you!!
===बेख़ौफ़ शायर/ गीतकार/ लेखक
डॉ. नरेश कुमार “सागर”
रचना का जन्म…. 16/10/2000