” डिजिटल अरेस्ट “
” डिजिटल अरेस्ट ”
यह नए तरह का साइबर अपराध है। इसमें ठग वीडियो या ऑडियो कॉल करके खुद को कानून या प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बताते हैं। गिरफ्तारी का भय दिखाते हैं। परिवार के बारे में डराते हैं, फिर पैसे ऐंठते हैं। इससे बचने के लिए सतर्क रहें। कानूनी कार्यवाही की धमकी से ना डरें। अंजान नम्बरों से आए कॉल पर कोई नीजि जानकारी शेयर ना करें। किसी तरह की जल्दबाजी ना करें। सन् 2017 में साइबर अपराध के 3466 केस दर्ज हुए थे। सन् 2023 में इनकी संख्या 11.28 लाख पहुँच चुकी है। सावधान..।