ठोकरों
✒️जीवन ?की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बहुत मुश्किल होता है उस शख्स को गिराना जिसे चलना ही ठोकरों ने सिखाया हो…,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हर दिन अच्छा नही हो सकता लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अपने दृष्टिकोण से-अपने व्यवहार से और अपने कर्मों से सुंदरता का निर्माण करना ,ये सब हम पर ही निर्भर करता है…,
आखिर में एक ही बात समझ आई की इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है, उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं…!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?