झांक कर देख लो
झांक कर देख लो
हो सकता है बाहर
कोई जरूरतमंद ,या भूखा व्यक्ति
या कोई अनाथ बालक भी हो सकता है
हो सकता है उम्मीद का जंगल ही खड़ा हो
झांक कर देख लो
हो सकता है कोई स्त्री कुत्तों के भय से छिपी हो
कोई दर्द से कराहता पेड़ हो सकता है
जिसकी दरख्त बेरहमी से काटी गई हो
बहुत संभव है कुछ ऐसे बच्चे वहाँ मिलें
जिन्हें फीस जमा न करने की वजह से
स्कूल से भगा दिया गया हो
कैनवास पर टूटे सपनों के
ढ़ेर सारे रेखाचित्र वहाँ हो सकते हैं
झांक कर देख लो
थाम सको तो थाम लो कुछ हाथ
जमे हुए कोहरे को छटने दो
बहुत संभव है अंधेरा चरम पर हो
हवाएँ नफरत से सुलग रही हों
फिर भी
झांक कर देख लो
हो सकता है तुम्हारे प्रयासों से
किसी चेहरे पर मुस्कराहट आ जाए
किसी की सूनी आँखें चमक उठें
इसलिए झांक कर जरूर देख लो ।