*जो भी अच्छे काम करेगा, कलियुग में पछताएगा (हिंदी गजल)*
जो भी अच्छे काम करेगा, कलियुग में पछताएगा (हिंदी गजल)
—————————————-
1)
जो भी अच्छे काम करेगा, कलयुग में पछताएगा
नेकी करने वाले को ही, जग दोषी ठहराएगा
2)
नेतागिरी सीख ली जिसने, शायद वह कुछ बन जाए
सफल हुआ तो सात पीढ़ियॉं, बैठे-बैठे खाएगा
3)
टिकट बड़ी मुश्किल से मिलता, पैसे मोटे ले-देकर
टुटपुंजिया क्या खर्च करेगा, क्या चुनाव लड़ पाएगा
4)
पढ़ा-लिखा धनवान वर्ग कब, मूल्य समझता है मत का
वोट डालने वाले दिन यह, मस्ती करने जाएगा
5)
राजा-रानी नहीं रहे पर, राजा-रानी अब भी हैं
नए दौर में नेता ही अब, राजपुत्र कहलाएगा
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615 451