जो दिलों का नाता है प्यार का हमारा है
जो दिलों का नाता है प्यार का हमारा है
दूसरों को जाने दो फ़ैसला हमारा है
नैन नक्श भी सारे एक से हमारे हैं
रंग ख़ून का देखो क्या जुदा हमारा है
सच में ये हक़ीक़त है बात है अज़ल से ये
वो ही रब तुम्हारा है जो ख़ुदा हमारा है
मिल के साथ दोनों ही छू लें हर बलन्दी को
हिम्मतें तुम्हारी हैं हौसला हमारा है
जाननी हक़ीक़त है पास में चले आओ
शक्ल आपकी होगी आइना हमारा है
बारहा संभलते हैं बार-बार गिरकर के
आपसे मगर ज़्यादा तज़रिबा हमारा है
मुड़ के आज देखा है बाज़ियाँ सभी हारीं
खेल-खेल में देखो फ़ायदा हमारा है
हो सके भलाई भी क्या बदल बुराई का
क्या यक़ी करे दुनिया सिलसिला हमारा है
आज हमपे हावी वो बल्लियों उछलते क्यूँ
राज़ पास उनके ‘आनन्द’ क्या हमारा है
– डॉ आनन्द किशोर