जीवन
कड़ी धूप में भी खिली खिली सी रहना,
मुस्कुराते हुए जिंदगी के हर ताप सहना,
आसान नही जीवन का ये रंग यारों,
मगर खूबसूरत है ये हँसी का सुंदर गहना।
काले बादलों सा जीवन में मुश्किल छाना,
आँसूओं के रूप में आँखों से बरस जाना,
निखार देना आत्मा को आँखों के पानी से,
फिर जिंदगी को स्वयं के लिए आजमाना।
पहाड़ सा कठिन लगे जब जीवन की राहें,
मुश्किलें लगती जैसे खड़ी हो बाँहें फैलाए,
ध्वस्त हौसलों को बहाल करते रहे सदा ही,
चाहे जीवन में आ जाए कितनी भी दोराहे।
समय के चक्र में उलझ जाता है ये मन,
खुशियों के फूल दिखें नही जीवन के चमन,
स्वीकार लें इस सत्य को आसानियां रहेंगी
एक न एक दिन बहेगा खुशहाली का पवन।