जीवन में नियम जरूरी है
जीवन बगिया महकाने को, जीवन में नियम जरूरी है
नियमवध्द जीवन जीना, उत्तरोत्तर प्रगति की धूरी है
नियमवध्द चलने से, आत्मानुशासन आता है
अनुशासन ही मानव को, उत्कृष्ट बनाता है
नियम से चलने बाला ही, जीवन सफल बनाता
बिना नियम के जीवन, अस्त व्यस्त हो जाता है
आती है जीवन में अराजकता, और व्यक्ति पछताता है
इसलिए जीवन में कुछ, अच्छे नियम जरूरी हैं
नियम बध्द हो जीवन जीना, यह प्रगति की धूरी है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी