जीवन में दिन चार मिलें है,
जीवन में दिन चार मिलें है,
बीत रहे बन सांझ सवेरे ।
चाहे जो भी कर ले उनका,
आज का पल बस हाथ में तेरे ।
बीता कल तो चला गया,
आने वाले का पता नहीं ।
न उपयोग किया यदि ‘अब’ का,
तो ईश्वर की खता नहीं ।
एक सवेरा नित्य गुजरता,
गया हुआ पल कभी न आता।
पुनरावृति नहीं साँसों की,
कोई हमें यही समझाता।
मिला जन्म मानव देही का,
ले विवेक जग में आया ।
है स्वतन्त्र जो चाहे कर ले,
प्रभ ने सब अवरोध हटाया।
बुरा किया तो बुरा मिलेगा,
विधि का कर्म विधान अटल।
अच्छे का अच्छा फल मिलता,
आज नहीं तो निश्चय कल।