जीवन को
जीवन को जी भर के जिए, बेखौफ़ होकर जिए क्योंकि डर कर ज़िंदगी वही लोग गुज़ारते हैं जो मौत से डरते हैं, अपनी जिंदगी को अपनी इच्छा नुसार ढालने का प्रयास करें,हर पल का सदुपयोग करें एक पल को भी व्यर्थ न गवांये, कहने का तात्पर्य है केवल इतना है कि आप अपनी जिंदगी को सार्थक व उपयोगी बनाये, खुद को एक पहचान दे गुमनाम जिंदगी जीना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं ।
डाॅ फौज़िया नसीम शाद.