*जिंदगी के युद्ध में, मत हार जाना चाहिए (गीतिका)*
जिंदगी के युद्ध में, मत हार जाना चाहिए (गीतिका)
——————————– ————
( 1 )
जिंदगी के युद्ध में ,मत हार जाना चाहिए
संकटों में दाँव को ,हर आजमाना चाहिए
( 2 )
रूठते हैं सिर्फ अपने ,बात पर बे – बात पर
रूठ जाएँ यदि स्वजन ,उनको मनाना चाहिए
( 3 )
भूलना एहसान मत ,तुम पर किसी ने यदि किया
हर समय हर साँस में ,वह याद आना चाहिए
( 4 )
हो गए हैं जो रिटायर ,मौत की आहट सुनें
वस्तुएँ अंतिम सफर की ,अब जुटाना चाहिए
( 5 )
आज का परिदृश्य जो है ,कल बदल वह जाएगा
सृष्टि के इस सत्य को ,मन में बिठाना चाहिए
– ———————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451