जिंदगी ए कविता
मुझे लिखना
उस कविता की तरह
जो तुमने बहुत पढ़ने के बाद लिखी हो
मुझे पढ़ना
उस कविता की तरह
जो तुमने एक अरसे के बाद लिखी हो
मुझे कहना
उस कविता की तरह
जो तुम्हारे पसंदीदा कवि की खास रचना हो
मुझे सुनना
उस कविता की तरह
जिसे तुम्हे अपने दिल के सबसे पास रखना हो
मुझे भूल जाना
उस कविता की तरह
जो तुम्हें कभी समझ ही ना आई हो
मुझे याद रखना
उस कविता की तरह
जो तुमने अपनी प्रेयसि को सुनाई हो।
.
.