जादूगर
जादूगर
यहां
हर व्यक्ति है जादूगर
अक्सर दिखा देता है जादूगरी
रह जाते हैं भौचक्के
देखकर उसकी जादूगरी
उनका अप्रत्याशित
व्यवहार देखकर
करता है मन
दाद देने को
किस ढंग से
चढ़ा लेते हैं
चेहरे पर चेहरा
किस ढंग से
बदल लेते हैं रंग
भोली शक्लें
कर देती हैं हेरा-फेरी
सुंदर चेहरे
बोल देते हैं झूठ
बड़ी सफाई से
हर एक के पास
है जादूगरी
एक से बढ़कर एक
-विनोद सिल्ला