ज़रा इतिहास तुम रच दो “
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
=================
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
करें सम्मान हम सबका ,
कोई भी है नहीं छोटा !
सभी सिक्के के पहलू हैं ,
कोई भी है नहीं खोटा !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
करो ना भेद रंगों से ,
यही सबको दिखाना है !
दिखे जब खून की लाली ,
तभी सबको बताना है !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
भले हों भिन्य ही भाषा ,
नहीं हम भिन्य रहते हैं !
सभी के पास ही रहके ,
उसे अपना समझते हैं !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
नहीं हमको सिखाता है ,
कभी आपस में लड़ने को !
सभी ये धर्म सिखलाता ,
करो तुम प्यार अपने को !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
उपासक शांति के बनकर,
जगत कल्याण ही कर दो !
करे पूजा सभी सबकी ,
जरा इतिहास ही रच दो !!
चलेंगे साथ जब मिलके,
नयी दुनियाँ बसा लेंगे !
रहेंगे प्यार से हम सब,
जमाने को दिखा देंगे !!
==============
डॉ लक्ष्मण झा”परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
डॉक्टर’स लेन
दुमका
झारखण्ड
भारत
22.05.2024