#जय_महाकाल।
#हर_हर_महादेव
■ शिव, श्रावण और सोमवार।।
(प्रणय प्रभात)
“आकाशे तारक लिंगम पाताले हाटकेश्वरम, मृत्युलोके महाकालम त्रय लिंगम नमोस्तुते।।”
इस पावन श्लोक के साथ आज की बात साझा करते हुए हर्षित हूँ। इस हर्ष का कारण है एक परम् संयोग। जो भूतभावन भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण का श्रीगणेश सोमवार से होने के कारण बनने जा रहा है। सर्व-विदित है कि सोमवार बाबा भोलेनाथ का प्रिय दिवस है।
महायोग यह भी है कि इस बार बाबा के प्रिय दिवस और मास का मिलन होने जा रहा है। श्रावण और सोमवार दोनों देवाधिदेव महादेव की उपासना के लिए मान्य हैं।
भोलेनाथ की साधना का महान मास-पर्व श्रावण इस वर्ष कल 22 जुलाई (सोमवार) से आरम्भ होने जा रहा है। सभी भक्तों व उपासकों को अग्रिम मंगलकामनाएं। जय महाकाल।।