जय हिंदी जय हिंदी नारा हम सब खूब लगाते हैं
जय हिंदी जय हिंदी नारा हम सब खूब लगाते हैं
बड़े बड़े आयोजन करके हिंदी दिवस मनाते हैं
सच्चे ज्ञानी वही यहाँ जो फट फट बोलें अंग्रेजी
हिंदी में जो बात करें वे अब गँवार कहलाते हैं
चीख चीख कर जो कहते हैं हिंदी का विस्तार करो
कान्वेंट में पर वो अपने बच्चों को पढ़वाते हैं
कहना है अपना बस इतना अंग्रेजी है ब्रेड बटर
मन संतुष्ट तभी होता जब सब्जी रोटी खाते हैं
पढ़ना है तो पढ़ो इसे सब जैसे एक विषय इंग्लिश
क्यों हिंदी के बदले में हम अंग्रेजी अपनाते हैं
बच्चे बच्चे को हिंदी का पाठ हमें सिखलाना अब
लेकर ये संकल्प चलो हम हिंदी दिवस मनाते हैं
डॉ अर्चना गुप्ता