जय शिव शंकर जय शिव भोले
जय शिव शंकर जय शिव भोले
*************************
जय शिव शंकर जय शिव भोले,
भक्त तेरे सदा जय बम बम बोले।
हर संकट के शिव शंकर नाशन,
जन जन जग मे तेरे दर दासन,
भेद हृदय के दरबार मे है खोलें।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
नारद शारद सदा शीश झुकावत,
याद करें सब जब विपदा आवत,
शिव शक्ति को भक्ति में है तौलें।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
योगी यति मुनि दर्शन अभिलाषी,
कट जावें झट सारी जून चौरासी,
बिन तेरे पग पग पर मन डोले।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
पार्वती सखा संग पर्वत पर बैठे,
खोल रहे मिल हृदय की गांठे,
खाली हाथ हाथों मे नहीं झौले।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
रौद्र रूप विकराल निराला,
तांडव नृत्य थामा भांग प्याला।
चढ़ जाए भंग रग रग हौले हौले।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
मनसीरत मन है चरण कमल में,
खुशिया रहें मिलती तेरे चमन में,
झूल रहें हैँ खूब उड़न खटोले।
जय शिव शंकर जय शिव भोले।
जय शिव शंकर जय शिव भोले,
भक्त तेरे सदा जय बम बम बोले।
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैंथल)