जब कोई आपसे बहुत बोलने वाला व्यक्ति
जब कोई आपसे बहुत बोलने वाला व्यक्ति
अचानक चुप रहने लगे
तो उसके पास जाकर
यह पूछने की कोई आवश्यकता नहीं
कि “तुम्हारी चुप्पी का कारण क्या है?”
ना ही उसपे दोषरोपण करने की ज़रूरत है
यक़ीन मानिए
उसकी हथेलियों को अपनी हथेली में लेकर
कुछ देर चुपचाप बैठना ही
पर्याप्त होगा।
पर अफ़सोस आपका अहम आपकी अना ये भी करने नहीं देगा