जब अकेले ही चलना है तो घबराना कैसा
जब अकेले ही चलना है तो घबराना कैसा
मंजिल हो गर सामने तो रुक जाना कैसा
सोचना मत कि भाग्य साथ देगा
देखना मत कोई अपना हाथ देगा
कर भरोसा खुद पर कुछ भी तूँ पा ले
खुद के पंख ही नहीं हों तो उड़ जाना कैसा
जब अकेले ही चलना है…………………..
भीड़ के साथ चलने से क्या होगा
खाली हाथ मलने से भी क्या होगा
मेहनत किए बिना क्या होगा हासिल
बिना कर्म किए सुनो तो फल पाना कैसा
जब अकेले ही चलना है………………….
कदम-कदम पर दुनिया टोकेगी
आंधी-तूफान बनके रास्ता रोकेगी
पिछे मुड़कर मत देखना बढ़ते ही रहना
हौंसला रख कठिनाइयों से घबराना कैसा
जब अकेले ही चलना है………………….
‘V9द’ मंजिल यूँ ही नहीं मिलती
बीज बोए बिना कली नहीं खिलती
तकदीर के भरोसे मत बैठ हाथ बांधकर
जिंदगी हँस कर जियो रोते मर जाना कैसा
जब अकेले ही चलना है…………………..