जन्मदिन शुभकामना
संशय यह है आज आपको,
कैसे प्रेषित करूँ बधाई!
उर में नित बसते हो तो फिर,
किन शब्दों से कहूँ बधाई!
पर है जन्मदिवस आपका,
साहस करके कलम उठाई।
मारी कागज की छाती पर,
अंकित हुआ अनंत बधाई।।
जियो हजारों वर्ष हर्ष से,
सब वर्षों के अगणित दिन हों,
पग-पग पर हो गौरव गाथा,
सदा अनंदित हर पल-छिन हो।
स्वस्थ और समृद्ध रहें अरु,
सदा रहे नूतन तरुणाई ।
स्वीकारो सहृदय हमारी,
मधुरकामना और बधाई ।।
मातु शारदा के अनुग्रह से,
बृद्धि करे नित ज्ञान आपका।
कुसुमित,फलित,पल्लवित नित ही,
भरा रहे उद्यान आपका ।
जीवन के झंझावातों में,
कष्ट तनिक भी दे ना दिखाई,
मंगल-कुशल कीर्तिमय जीवन,
अंतर्मन से यही बधाई।।
रोग-शोक नहिं पास आ सके,
सुख-वैभव हो सारे मग में,
इष्टदेव की कृपा सदा हो,
कीर्ति आपकी फैले जग में
घर आंगन में खुशियां झूमे
बनी रहे प्रभु की प्रभुताई ।
शुभ हो जन्मदिवस आपको,
यही बधाई.. पुनः बधाई ।।।
– नवीन जोशी ‘नवल’