जन्मदिन की बधाई
कहलाता जो सीधा-सादा,
वो था घर का छोटा लाडला।
मिलता जिसको भरपूर प्यार,
ना था उनपर कोई भार।
गाँव का गोरा, था बहुत ही भोला,
वक़्त बीता, होने लगा वो बड़ा।
कम बोलना, खूब खाना और सोना,
सबके लिए है वो एक खिलौना।
बने पापा, बेटियों के राजदुलारे,
क्यूंकि वो उनको लगते थे बहुत ही प्यारे।
तीनों यही सोचें हर वक़्त,
पापा को कैसे करें गर्वित।
उम्र से बड़े, मन से बच्चे,
हैं अकल के थोड़े कच्चे।
शांत स्वभाव, फिर भी होता एक आभास,
किस बात पर आ जाए गुस्सा उनके पास।
बेटियों की हर वक़्त होती कोशिश,
करें खूब सेवा, और पूरी करें हर ख्वाहिश।
पापा भी करते उनसे खूब प्यार,
और करते न्यौछावर अपना दुलार।
आप हैं हमारी दुनियाँ, आप ही संसार,
आपसे हम है, यही हमारी जिंदगी का सार।
भगवान से यही है प्रार्थना,
रहें आप स्वस्थ, खुश और पूरा हो आपका हर सपना।
हो आपका जीवन खुशहाल,
यूँही बनाते रहे आपका जन्मदिन हर साल।