Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
8 Oct 2023 · 3 min read

*जनसमूह के मध्य साक्षात्कार-शैली की सफल प्रस्तुति के जन्मदात

जनसमूह के मध्य साक्षात्कार-शैली की सफल प्रस्तुति के जन्मदाता डॉ कुमार विश्वास : बधाई
—————————————
करते स्वागत आपका, श्री कुमार विश्वास (कुंडलिया )
————————————–
करते स्वागत आपका श्री कुमार विश्वास
अहोभाग्य हैं क्या कहें, मिला आपका पास
मिला आपका पास, रामपुर आप पधारे
लिए प्रेम की धार, छू रहे नभ के तारे
कहते रवि कविराय, रंग वसुधा में भरते
वंदन हो स्वीकार, रामपुर-वासी करते
————————————-

7 अक्टूबर 2023 शनिवार को किले के मैदान में कविवर डॉक्टर कुमार विश्वास की प्रतिभा और आत्मविश्वास का एक अनूठा जादू देखने में आया। अगर हम प्रत्यक्षदर्शी न होते, तो यह विश्वास करना कठिन हो जाता कि एक इंटरव्यू को मैदान में खचाखच भरी हुई भीड़ दो घंटे से ज्यादा समय तक मंत्रमुग्ध होकर सुनती रही ।
यह इंटरव्यू कोई छोटा-मोटा कार्यक्रम नहीं था। रामपुर रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम के 250 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक बड़ा कार्यक्रम था। जनता कुमार विश्वास के कार्यक्रम में नियत समय से पहले ही कुर्सियों पर आकर बैठना शुरू हो गई। अंत में स्थिति यह थी कि जितने लोग कुर्सियों पर बैठे थे, लगभग उतने ही लोग मैदान में जहां जगह मिली; वहां खड़े हुए दिख रहे थे।
हिमांशु वाजपेई ने कुमार विश्वास का इंटरव्यू लेना शुरू किया। हिमांशु वाजपेई के पास कागज पर ढेरों सवाल लिखे हुए थे, लेकिन पूछने का अंदाज इतना स्वाभाविक था कि प्रश्न में से प्रश्न निकलते हुए नैसर्गिक रूप से दीख रहे थे।
आपने एक यह प्रश्न किया कि हिंदी में मंच के कवि और किताबों के कवि के बीच में दूरी निरंतर क्यों बढ़ रही है ? तो कुमार विश्वास ने उर्दू का उदाहरण दिया और कहा कि वहां हिंदी से बेहतर स्थिति है। उर्दू में कोर्स का कवि और मंच का कवि, दोनों में कोई भेद नहीं है। आपने बताया कि हिंदी में भी मंच के कवि लंबे समय तक वही होते थे, जो कोर्स के कवि हुआ करते थे। फिर बाद में चुटकुले-बाजी मंच पर हावी होने लगी और चीजें उनके हाथों में चली गईं, जो कोर्स से कोसों दूर थे।
जब प्रश्न पूछा गया कि कौन-कौन सी किताबें हैं, जो पढ़ना आवश्यक है तो कुमार विश्वास ने ढेरों पुस्तकों के नाम गिना दिए। लेकिन सभा-स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से तब गूॅंजा, जब अंतिम नाम उन्होंने तुलसीदास की रामचरितमानस का लिया। उनका कहना था कि हर व्यक्ति को तुलसीदास की रामचरितमानस अवश्य पढ़नी चाहिए।
एक अध्यापक के रूप में अपना संस्मरण सुनाते हुए इंटरव्यू के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि शिक्षक के अध्यापन-कार्य में उसका आत्मविश्वास प्रकट होना चाहिए। यह आत्मविश्वास गहन अध्ययन से ही प्राप्त हो सकता है। जिस विषय में शिक्षक को व्याख्यान देना है, उस विषय का पूर्ण विशेषज्ञ होना उसके लिए आवश्यक है । मजेदार बात कवि ने यह बताई कि कक्षा में पीछे बैठने वाला छात्र स्वयं भले ही योग्य न हो लेकिन वह भी शिक्षक की योग्यता का मूल्यांकन एक ही व्याख्यान में कर लेता है। सुयोग्य शिक्षक को कभी अपने छात्रों के मध्य निराश, हताश अथवा पराजित नहीं होना पड़ता।
एक मुक्तक की दो पंक्तियां जो आपने पढ़कर सुनाई तो हृदय में बस गईं । “दार” शब्द का अर्थ आपने दर्शकों को बताया कि फांसी का फंदा होता है और इसी अर्थ को लेकर “सरदार” शब्द की व्याख्या आपने एक मुक्तक में कर डाली। मुक्तक की अंतिम दो पंक्तियां थीं :-
वतन के वास्ते अपनी जवानी दार पर रख दे
वह भारत मां का असली लाल ही सरदार होता है
इंटरव्यू को चाहे टॉक-शो कहा जाए, चाहे बतकही कहा जाए या मुशायरे से कवि सम्मेलन तक का सफर नाम दिया जाए; यह एक ऐसा साक्षात्कार था जिनकी जनसमूह के मध्य सफल प्रस्तुति केवल डॉक्टर कुमार विश्वास की प्रतिभा के बलबूते की ही बात है। आपको हमने देखा और सुना, हमारा सौभाग्य !
————————————-
लेखक :रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

Language: Hindi
1 Like · 1 Comment · 222 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

इश्क में हमको नहीं, वो रास आते हैं।
इश्क में हमको नहीं, वो रास आते हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
— नारी न होती तो —
— नारी न होती तो —
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
मुखर मौन
मुखर मौन
Jai Prakash Srivastav
...........,,
...........,,
शेखर सिंह
किसी भी सफल और असफल व्यक्ति में मुख्य अन्तर ज्ञान और ताकत का
किसी भी सफल और असफल व्यक्ति में मुख्य अन्तर ज्ञान और ताकत का
Paras Nath Jha
बुद्धि
बुद्धि
Vishnu Prasad 'panchotiya'
जिंदगी वो है
जिंदगी वो है
shabina. Naaz
भगवा रंग में रंगें सभी,
भगवा रंग में रंगें सभी,
Neelam Sharma
Acrostic Poem
Acrostic Poem
jayanth kaweeshwar
अ-परिभाषित जिंदगी.....!
अ-परिभाषित जिंदगी.....!
VEDANTA PATEL
नाम इंसानियत का
नाम इंसानियत का
Dr fauzia Naseem shad
एक नयी शुरुआत !!
एक नयी शुरुआत !!
Rachana
पहली किताब या पहली मुहब्बत
पहली किताब या पहली मुहब्बत
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
When feelings are pure and the heart is true, even God is fo
When feelings are pure and the heart is true, even God is fo
पूर्वार्थ
Respect women!
Respect women!
Priya princess panwar
*खूबसूरती*
*खूबसूरती*
Ritu Asooja
सृष्टि की रचना हैं
सृष्टि की रचना हैं
Ajit Kumar "Karn"
साथ तुम्हारा छुटा कुछ दिन ,अब तेरे बिन रह ना सकेंगे !
साथ तुम्हारा छुटा कुछ दिन ,अब तेरे बिन रह ना सकेंगे !
DrLakshman Jha Parimal
सब कुछ बदल गया,
सब कुछ बदल गया,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
गणित की ख़ोज
गणित की ख़ोज
Dr. Vaishali Verma
दुनिया तभी खूबसूरत लग सकती है
दुनिया तभी खूबसूरत लग सकती है
ruby kumari
बिटिया की जन्मकथा
बिटिया की जन्मकथा
Dr MusafiR BaithA
वहशीपन का शिकार होती मानवता
वहशीपन का शिकार होती मानवता
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
वक्त-ए-रूखसती पे उसने पीछे मुड़ के देखा था
वक्त-ए-रूखसती पे उसने पीछे मुड़ के देखा था
Shweta Soni
उदास हूं मैं आज...?
उदास हूं मैं आज...?
Sonit Parjapati
🙅आज की बात🙅
🙅आज की बात🙅
*प्रणय*
हे माँ! यूँ न आया करो
हे माँ! यूँ न आया करो
Sudhir srivastava
बस्ती जलते हाथ में खंजर देखा है,
बस्ती जलते हाथ में खंजर देखा है,
ज़ैद बलियावी
सिमराँवगढ़ को तुम जाती हो,
सिमराँवगढ़ को तुम जाती हो,
श्रीहर्ष आचार्य
- समर्थक जिनके आज हो ताउम्र उनके उनके बने रहो -
- समर्थक जिनके आज हो ताउम्र उनके उनके बने रहो -
bharat gehlot
Loading...