जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है।
जिस तरह से हो रहा है
देश मे जनसंख्या का विस्फोट
ऐसे मे इस धरती पर
कैसे बचगें लोग।
चारो तरफ सिर्फ दिखेंगे
लोग ही लोग।
भूखमरी की हालत होगी
पीने को न मिलेगा पानी ।
रहने के लिए धरती पर
जमीं भी कम पर जाएगी
फिर कहा कोई इंसान
इंसान रह पाएगा।
बनकर वह शैतान
एक दूसरे को परेशान
करने मे लग जाएगा।
एक दूसरे का खून बहाकर
छिनेगें खाना और पानी
सोचो समझो जरा ऐ इंसान
संतान अधिक चाहिए तुम्हें
या संतान का चाहिए तुम्हें
जीवन दान।
एकबार जरा सोचो समझो तुम
क्यो एक या दो से ज्यादा
तुम ला रहे हो संतान।
जबकि तुम जानते हो
न धरती बढा है और
न बढा है आसमान
फिर क्यो बढा रहे हो तुम
इस धरती पर और इंसान।
एकबार तुम सोच कर देखो
फिर कहा से आएगा
पीने के लिए पानी,और
खाने के लिए सामान।
सुख सुविधा की बात छोड़ो
जीवन के लाले पर जाएगें।
अगर जनसंख्या पर
तुम नियंत्रण नही करोगे
संसार मे उथल-पुथल मच जाएगी।
जीवन की डोर जल्द ही खत्म हो जाएगी।
चाहते हो तुम ऐसा न हो
हर जन जनसंख्या पर नियंत्रण करो
और देश और अपने भविष्य
के हित के लिए
अपना योगदान करो।
~अनामिका