जगदम्ब भवानी
आदि शक्ति जगदम्ब भवानी
सारे जग की तुम कल्याणी
भोग हमारा स्वीकार करो
भक्तों की नौका पार करो
शैलपुत्री की अद्भुत छाया
देती हमें निरोगी काया
कूष्माँडा तुम कहलातीं
रोग शोक सभी मिटातीं
चिरायु की तुम हो वरदानी
ब्रह्मचारिणी, माँ कल्याणी
चंद्रघंटा सिंह पर सवार
करें कष्टों का बंटाधार
स्कंदमाता की महिमा अपार
खोलें सभी मोक्ष के द्वार
कात्यायनी का रूप महान
माता करो जग का कल्याण
कालरात्रि पर रखो विश्वास
करें असुरों का सत्यानाश
अष्टमी महा गौरी माता
कष्टों की हरिणी विख्याता
सिद्धिदात्री नाम जब आता
कार्य सिद्ध स्वयं हो जाता