Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Jul 2022 · 3 min read

कहानी : वह गांव की पढ़ी लिखी लड़की

कहानी : वह गांव की पढ़ी लिखी लड़की
*********************************
वह गांव की रहने वाली थी। शादी अभी नहीं हुई थी। बातचीत में उसने कई बार कुछ अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग किया। मुझे लगा कि शायद यह पढ़ी लिखी है । मैंने पूछ लिया-” कितना पढ़ी हो ? “।
उसने कहा -“बी ए पार्ट वन कर लिया था। आगे पढ़ाई नहीं हो पाई “।
बी ए पार्ट वन गांव की दृष्टि से अच्छी पढ़ाई मानी जाती है। इसलिए मेरी उत्सुकता बढ़ी और मैंने पूछा कि तुमने केवल बी ए पार्ट वन करके ही पढ़ाई क्यों छोड़ दी? बी ए पूरा क्यों नहीं किया । वह बोली”- माहौल नहीं था”
मैंने कहा–” क्या बात ? माहौल में क्या बात है “।
वह बोली”- डिग्री कॉलेज गांव से दूर था। बस से जाना पड़ता था । बस भी कभी समय से मिलती थी ,,कभी नहीं मिलती थी। फिर क्या बताऊं ! बस में भी बैठ जाओ तो सारी सीटें भर जाती थीं, उसके बाद भी बस वाला देखता ही नहीं था । दनादन सवारियों को बिठाता रहता था। पूरी ठुँस जाती थी बस,, और उसके बाद हमारे लिए तो बच पाना भी मुश्किल हो जाता था “।
कहते हुए उसके गाल शर्म से लाल हो गए थे ।
मैंने कहा -“क्या यह समस्या सिर्फ तुम्हारे साथ आती थी ? और लड़कियों के साथ नहीं?”
वह बोली” मैं अकेले ही बीए करने के लिए जाती थी । बाकी लड़कियों ने बीए नहीं किया।”
सोच को स्पष्ट करने के लिए मैंने प्रश्न कर दिया -“क्या सचमुच यह लड़कों के द्वारा छेड़ने का कारण था ?”
उसने सिर झुका कर कहा -“हां “।
मैंने कहा कि “क्या इंटर में यह समस्या नहीं आई ? ।
उसके मुंह से तुरंत निकला -“यह तो भगवान का शुक्र था कि मेरे हाई स्कूल पास करते ही मेरे गांव में जो स्कूल था वह हाई स्कूल से बढ़कर इंटर कॉलेज हो गया और इसलिए मुझे कहीं दूर नहीं जाना पड़ा और उसी गांव में उसी स्कूल में जहां से मैंने हाईस्कूल किया था वहीं मैं इंटर करती रही।”
मैंने पूछा “इसका मतलब है कि अगर गांव में हाई स्कूल बढ़कर इंटर कॉलेज नहीं हो जाता तो तुम्हारी पढ़ाई हाई स्कूल पर रुक जाती ? ”
वह बोली” हां ! फिर मुझे कौन पढ़ाता ? वैसे भी उस समय मेरी उम्र छोटी थी ।बी ए के लिए तो फिर भी सबने भेज दिया”।
मैंने दोबारा उस से प्रश्न किया कि क्या गांव में अभी भी बेटियों को पढ़ाते हैं या उपेक्षा का दृष्टिकोण है । वह बोली “वैसे तो बहुत माहौल बदला है। अब लोग बेटियों को पढ़ा रहे हैं ”
फिर सकुचाते हुए लेकिन क्षणभर में ही सकुचाहट को भूल कर फिर उसने कहा– “सच तो यह है कि लड़कियों को इसलिए पढ़ाया जा रहा है कि उनकी शादी हो जाए।”
मैंने चकराकर पूछा –” शादी से पढ़ाई का क्या मतलब ? ”
वह बोली-” बाबूजी जो लड़कियां पढ़ी हुई नहीं होती हैं ,उनसे कोई शादी नहीं करता । ”
मैंने कहा -“कितनी पढ़ी हुई होनी चाहिए ?”
” हाई स्कूल”- वह बोली। ” हाई स्कूल तो कम से कम है । वरना हाई स्कूल को कौन पूछ रहा है !
मैं दिल में सोचने लगा कि चलो शादी के कारण ही सही लेकिन लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए मजबूर तो हो रहे हैं। बातों बातों में एक और बात उसके सामने आई। मैंने कहा -“यह बताओ कि जो बिना पढ़ी हुई लड़कियां हैं और पढ़ी हुई लड़कियां बी ए पास हैं –उनके रहन-सहन में और कामकाज में कोई फर्क बैठता है ?”
वह बोली “फर्क तो कुछ भी नहीं है ।जैसे काम बेपढ़ी – लिखी लड़कियों को करने पड़ते हैं, वैसे ही हम पढ़ी लिखी लड़कियों को भी शादी के बाद वही सारे काम करने होते हैं।”
लेकिन फिर उसने जोर देकर कहा” अगर हम पढ़े लिखे हैं तो हम अपने बच्चों को अच्छी तरह से पढ़ा सकते हैं और सोच समझ कर उनके बारे में फैसले ले सकते हैं “।
लेकिन फिर हंसती हुई कहने लगी -” मेरी एक रिश्ते की मौसी दूर गांव में रहती थीं। वहां पर डिग्री कॉलेज था । मैंने जब उनसे कहा कि मैं तुम्हारे यहां रहकर डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर लूं तो मुझसे बोलीं कि कर ले ! मुझे भी बहुत आराम हो जाएगा तू गोबर के उपले पाथ दिया कर । मैं तो सुनकर डर के मारे उसी दिन वहां से भाग आई ।मैंने कहा अगर मुझे पढ़ाई के साथ-साथ उपले ही पाथने होते तो फिर मैं पढ़ने के लिए डिग्री कॉलेज क्यों जाती ?”।
मुझे भी सुनकर हंसी आ गई।
*********************************
लेखक: रवि प्रकाश , रामपुर

Language: Hindi
925 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
☄️ चयन प्रकिर्या ☄️
☄️ चयन प्रकिर्या ☄️
Dr Manju Saini
तरस रहा हर काश्तकार
तरस रहा हर काश्तकार
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
खुद को संवार लूँ.... के खुद को अच्छा लगूँ
खुद को संवार लूँ.... के खुद को अच्छा लगूँ
सिद्धार्थ गोरखपुरी
3131.*पूर्णिका*
3131.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
खुद की तलाश में।
खुद की तलाश में।
Taj Mohammad
हाय.
हाय.
Vishal babu (vishu)
सूने सूने से लगते हैं
सूने सूने से लगते हैं
Er. Sanjay Shrivastava
माँ तेरे चरणों
माँ तेरे चरणों
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
तुम ही तुम हो
तुम ही तुम हो
मानक लाल मनु
हृदय मे भरा अंधेरा घनघोर है,
हृदय मे भरा अंधेरा घनघोर है,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
कान्हा भक्ति गीत
कान्हा भक्ति गीत
Kanchan Khanna
मजबूरी नहीं जरूरी
मजबूरी नहीं जरूरी
Dr. Pradeep Kumar Sharma
सीढ़ियों को दूर से देखने की बजाय नजदीक आकर सीढ़ी पर चढ़ने का
सीढ़ियों को दूर से देखने की बजाय नजदीक आकर सीढ़ी पर चढ़ने का
Paras Nath Jha
माता की महिमा
माता की महिमा
SHAILESH MOHAN
कहती है हमें अपनी कविताओं में तो उतार कर देख लो मेरा रूप यौव
कहती है हमें अपनी कविताओं में तो उतार कर देख लो मेरा रूप यौव
DrLakshman Jha Parimal
🙅आम चुनाव🙅
🙅आम चुनाव🙅
*Author प्रणय प्रभात*
साया
साया
Harminder Kaur
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
बढ़कर बाणों से हुई , मृगनयनी की मार(कुंडलिया)
बढ़कर बाणों से हुई , मृगनयनी की मार(कुंडलिया)
Ravi Prakash
" from 2024 will be the quietest era ever for me. I just wan
पूर्वार्थ
"वक्त" भी बड़े ही कमाल
नेताम आर सी
खुश होगा आंधकार भी एक दिन,
खुश होगा आंधकार भी एक दिन,
goutam shaw
"सहारा"
Dr. Kishan tandon kranti
पृथ्वी दिवस पर
पृथ्वी दिवस पर
Mohan Pandey
समय को पकड़ो मत,
समय को पकड़ो मत,
Vandna Thakur
याद - दीपक नीलपदम्
याद - दीपक नीलपदम्
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
हाय हाय रे कमीशन
हाय हाय रे कमीशन
gurudeenverma198
छोड़ कर महोब्बत कहा जाओगे
छोड़ कर महोब्बत कहा जाओगे
Anil chobisa
अगर, आप सही है
अगर, आप सही है
Bhupendra Rawat
जीने का एक अच्छा सा जज़्बा मिला मुझे
जीने का एक अच्छा सा जज़्बा मिला मुझे
अंसार एटवी
Loading...