Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Mar 2023 · 9 min read

चुलियाला छंद ( चूड़मणि छंद ) और विधाएँ

चुलियाला/चूड़ामणि छंद – (यह बड़ा रोचक छंद है , इसमें आप अपने लिखे हुए दोहों का उपयोग कर सकते हैं , या नया भी लिख सकते हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
(गूगल अनुसार रीतिकालीन महाकवि #केशव दास जी ने इसे #चूड़ामणि छंद कहा है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

चुलियाला छंद की विधान मापनी कई विद्वान आचार्यों की, पढ़ने मिली है , किसी ने एक दो उदाहरण- एक- दो मापनी अवगत कराकर इतिश्री कर ली है | तो किसी ने विस्तृत लिखा है, पर पदांत के आधार पर नामकरण वह भी नहीं कर सके हैं। जैसा कि अन्य छंदों के साथ किया गया है – ताटंक -कुकुभ -लावनी छंद इत्यादि |

आठ तरह से प्रमुख सहज चुलियाला छंद लिखे जा सकते हैं |
(और गहराई में जाएंँ तो 184 प्रकार हैं ) 23 प्रकार के दोहा × 8 प्रकार के पदांत = 184 )

सीधा सरल विधान है , वह 13 – 16 मात्रा का है ,
पर मुख्य पदांत आठ प्रकार के हैं |

और सबसे सूक्ष्म सहज सरल बात यह है कि आठों प्रकार ( जिनका नामकरण चुलियाला छंद ही है ) में #दोहा_छंद ‌समाहित है |

यानी आप अपने लिखे दोहा छंद के प्रत्येक पदांत में , दोहे के भाव के अनुसार एवं समान्त का ध्यान रखते हुए 5 मात्राएँ और जोड़कर , चतुष्पदी चुलियाला छंद लिख सकते हैं।

विशेष निवेदन – आप जिस पदांत को दोहा में सहजता से जोड़ सकें , उसी का प्रयोग करें | आठ पदांतों में से पाँच-छ: पदांत तो लय युक्त आसानी से जुड़कर , सुंदर छंद सृजित हो जाते हैं।

चुलियाला के छंद में , तेरह सौलह भार मिलेगा |
दोहा का प्रथमा चरण , अग्र दूसरा सार खिलेगा ||
दोहा के जब सम चरण, जुड़े वर्ण जब पंच सुहाने |
बने चतुष्पदी गेय तब , चुलियाला का मंच झुलाने ||

(सुभाष सिंघई)

अब और सरल से सरल विधान निवेदित कर रहा हूँ ::- –
दोहा के पदांत में पाँच कला ( पांच मात्रा जोड़ना ) से चुलियाला छंद सृजित किया जा सकता है।

दोहों के साथ निम्न तरह 5 मात्राओं को जोड़कर 8 प्रकार से चुलियाला छंद बनाया जा सकता है।

~चतुष्पदी चुलियाला छंद / मुक्तक / गीत – के लिए दो दोहों का एक साथ प्रयोग करना पड़ेगा | दो दो चरण सम तुकांत अथवा चारों चरण सम तुकांत हो सकते हैं।

गीतिका में दो- दो चरण प्रयोग होंगे |

व एक “चतुष्पदी चुलियाला ” के लिए निम्न में से कोई एक पदांत चयन कर लें , व दोहा छंद पदांत में जोड़ दें , व छंद के ऊपर पदांत उल्लेख कर दें।

विशेष सूचना
*******************

1–एक “चतुष्पदी चुलियाला ” के लिए निम्न में से कोई एक पदांत विधान का चयन कर लें , व दोहा छंद पदांत में जोड़ दें ,
2- छंद के ऊपर पदांत विधान का उल्लेख कर दें।
3-मूल छन्द में पदांत एक ही पदांत न रखें।विधान वही पर शब्द अलग।

आठ प्रकार का चुलियाला छन्द
**********
1-दोहा+ गुरु लघु गुरु (212)शुद्ध-रगण
2- दोहा+लघु गुरु गुरु,(122)शुद्ध-यगण
3-दोहा+गुरु लघु लघु लघु (2111)शुद्ध भगण+लघु
4-दोहा+ लघु लघु लघु गुरु,(1112)शुद्ध नगण+गुरु
5. दोहा+लघु लघु लघु लघु लघु,(11111)शुद्ध नगण+लघु, लघु
6-.दोहा+ लघु गुरु लघु लघु, (1211)शुद्ध जगण+लघु
7-दोहा+ गुरु गुरु लघु (221) शुद्ध तगण
8-दोहा+ लघु लघु गुरु लघु , (1121)शुद्ध सगण+लघु।
***********************
1– चुलियाला छंद (चतुष्पदी) दोहा छंद के सम चरणों में + 212

बनने का अवसर मिले , तब बनना तुम दास राम के |
भक्त दास हनुमान से , बनो राम के खास काम के |
भक्त शिरोमणि हो गए , जग में श्री रविदास नाम से |
गंगा चलकर आ गई , खुद ही उनके पास धाम से ||
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
2- चुलियाला छंद चतुष्पदी ) दोहा छंद के सम चरणों में + 122

जो भी दीन गरीब हों , कभी न मानो दास हमारे |
अंधकार में रोशनी , भरते रहे उजास तुम्हारे ||
छोटों को जो देखकर , उनको अपना दास विचारे |
कहें ‘सुभाषा’ वे सदा , रहते खुद ही त्रास किनारे ||

चुलियाला छंद चतुष्पदी = दोहा छंद के सम चरणों में + 122

खूब दिखाते प्यार अब , करते कपटी बात सयानी |
चोटिल करते पीठ हैं, बन जाती है घात कहानी ||
मीठी मीठी बात से खूब दिखाते प्यार सुहाना |
अनहित करें प्रदान वह , करें पीठ पर वार रुलाना |

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
3- चुलियाला छंद चतुष्पदी = दोहा छंद के सम चरणों में + 2111

हम दासों के दास हैं , कहता आज सुभाष बोलकर |
राम नाम जो पुंज है , रखता हृदय प्रकाश खोलकर ||
मात पिता गुरु के चरण , शरण राम की पास जानकर |
नहीं ‘सुभाषा’ चूकता , रहे चरण में दास मानकर ||

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
4- चुलियाला छंद. चतुष्पदी= दोहा छंद के सम चरणों में+ 1112

मेंढक तुलते हैं नहीं , कितना करो प्रयास सहज ही |
एक चढाते हम जहाँ , दूजा कूदे खास महज ही |
अजब-गजब अब भक्त हैं , सब हैं चतुर सुजान तरल से |
पहले अपना देखते , नफा और नुकसान सरल से ||
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
5- चुलियाला छंद.चतुष्पदी =दोहा छंद के सम चरणों में + 11111

जय -जय बोले उस जगह , जिधर मिले कुछ खास रतन धन |
नहीं पूछ हो जिस जगह , कह उठते बकवास तपन मन |
पूँछ मीडिया थामकर , चलते नेता लोग यतन कर |
योगदान के नाम पर , देते निंदा रोग वतन पर ||
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

6-. चुलियाला छंद चतुष्पदी= दोहा छंद के सम चरणों में + 1211

आप यहाँ क्या कर रहे , यह मत पूछें बात अभी हम |
फैलाया है रायता , देने बस आघात नहीं कम ||
दोष गिनाते घूमते , और खोजते जोश यहाँ पर |
खल से होता सामना , खो जाते हैं होश वहाँ डर ||
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
7- चुलियाला छंद चतुष्पदी= दोहा छंद के सम चरणों में + 221

शिव शम्भू का वास शुभ , है पर्वत गिरिराज देखो न |
गंगा का विश्राम है , बनी जटा सरताज लेखो न |
चंद्र भाल पर सोहता , आसन को मृग छाल लाओ न |
बैठी धूनी शिव यहाँ , सर्प गले में डाल आओ न ||
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
8- चुलियाला छंद चतुष्पदी= दोहा छंद के सम चरणों में + 1121

गलियाँ जहाँ उदास हों , लगे वहाँ पर शूल कहना न |
और बरसता हो जहर, वहाँ न खिलते फूल रुकना न ||
गम के पत्थर हों लगे , रोता हो विश्वास सहना न |
वहाँ हौंसले टूटते , रहते लोग उदास रहना न ||

उपरोक्त सभी उदाहरण – सुभाष सिंघई जतारा ( टीकमगढ़ ) म०प्र०
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
उपरोक्त आठ पदांत हैं , जो भी आप लय में लाकर प्रयोग कर सकें , करें , किंतु ध्यान रहे कि जो भी पदांत आप प्रयोग करें वह पूरी एक चतुष्पदी में करें।
~~~~~~

चुलियाला ( चूड़ामणि ) छंद
दोहा छंद के पदांत में 1211 जोड़कर
गीतिका , समांत आर , पदांत यहाँ पर

उनकी जय होती सदा , जिनके नेक विचार यहाँ पर |
उन्हीं विचारों की झलक , करती है शृंगार यहाँ पर ||

बोल उठें जय लोग भी , कर उठते है वाह खुशी से ,
परहित के शुभ भाव से , मन के बजते तार यहाँ पर |

नेता की जय शोर है , प्रभु की करे विभोर सदा ही ,
जय बुलवाना बात कुछ , जय होना कुछ सार यहाँ पर |

मिलना जुलना हो जहाँ , जय- जय सीताराम कहे हम ,
हो जाए प्रभु नाम से , जग में बेड़ा पार यहाँ पर |

जय जैसे शुभ कर्म से , रहती खुशी अपार निजी मन ,
निज जय जो लगवा रहे , उस जय में है हार यहाँ पर |

सुभाष सिंघई
~~~~~~~~~~~~

चुलियाला छंद दोहा + यति प्रयोग 122
(मुक्तक)
संसार का एक पहलू

फूल खिलें सब देर से , पहले काँटे शोर मचाते |
खलनायक सम्मुख मिले , तब ही नायक जोर लगाते |
कहे ‘ सुभाषा’ आज भी, सुंदर रहते गेह हमारे –
मिलजुल कर हम सब रहें,सबको अपनी ओर बुलाते |

संसार का दूसरा पहलू

सभी पुराने दूर है , आज नए जो गान मिले है |
उनको बिखरा देखता , सबके सब अरमान हिले है |
गंध कपट की अब रहे , मिले दिखावट खार पुरानी –
नजर उठाकर देखता , बने हुए शैतान किले है |

आज गजब हालात है , रोते रहते ओज किनारे |
सूरज चंदा छिप गए , करते रहते खोज सितारे |
समय आज वेवश हुआ , सब कुछ बैठा हार उजाला –
बने काम सब टूटते , अब तो सब कुछ रोज हमारे |

सुभाष सिंघई
~~`~~~~~~~~~~~~~~~~
चुलियाला छंद‌‌ में गीत – दोहा छंद में + पदांत प्रयोग 212

हर अक्षर‌ में भर रही, साजन सुनो सुगंध नीति की |(मुखड़ा)
पाती लिखकर भेजती , नेह भरी मकरंद प्रीति की ||(टेक)

पाती पाकर पवन भी , चला सजन के पास दौड़ता | (अंतरा
विरहा की सांसे लिए , साजन के तट खास छौड़ता ||
थोड़े‌ में ही जानिए , साजन पूरा दर्द हटाना |
शब्द न मुझको मिल रहे, आकर तुम ही गर्द गिराना ||

तुम बिन जग सूना लगे, भर दो तुम आनंद जीत की |(पूरक)
पाती लिखकर भेजती , नेह भरी मकरंद प्रीति की ||(टेक)

काजल बहकर गाल पर ,रोता है शृंगार शाम को (अंतरा)
सखियां आकर कह रहीं, कहाँ गया भरतार काम को ||
तू क्यों सँवरें रात- दिन , साजन क्यों परदेश धाम को |
प्रीतम क्या अब आ रहें, धरें भ्रमर परिवेश नाम को

करें इशारा नैन से , सजनी गाती छंद मीत की (पूरक)
पाती लिखकर भेजती , नेह भरी मकरंद प्रीति की ||(टेक)

सब कहते मैं मोरनी , नयन आज चितचोर टेरते |(अंतरा)
चढ़े धनुष पर तीर सी , काजल की सब कोर हेरते ||
बनी बावरी घूमती , समझ न आती बात बोलते |
कब होती अब भोर है , कब होता दिन-रात तोलते ||

प्रीतम मेरे लो समझ , विरहा गीता छंद गीत की |{पूरक)
पाती लिखकर भेजती , नेह भरी मकरंद प्रीति की ||(टेक)

सुभाष सिंघई जतारा (टीकमगढ़) म० प्र०
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

चुलियाला छंद (गीतिका) (13 – 16)
दोहा छंद + 1112 , समांत आर , पदांत- जगत में

बड़ी बात लघु रूप से , कविता कहती सार जगत में |
कविता के शुचि भाव ही , देते सबको प्यार जगत में |

कविता लिखना अति सरल , भावों का है खेल यतन से ,
शब्द चयन जब श्रेष्ठ हों , अनुपम है उपहार जगत में |

कवि जब कविता को लिखे, लिखकर होता धन्य कथन से ,
माँ शारद का पुत्र बन , पाता पुण्य अपार जगत में |

कविता उनसे दूर है , लेन – देन जब चाह मनन में ,
भाव शून्य जब तुक रहें , अंधकार की खार जगत में |

शीत माह की धूप में , खिले सुबह से फूल चमन में ,
ऐसी ही कविता लगे , शुचिमय गंगा धार जगत में |

कविता को सब जानिए , है शारद का रूप सहज ही ,
जिसके चरणों में झुके , भक्तों का सत्कार जगत में |

कविता की आभा सदा , देती है संदेश चमक- सी
करती दर्पण काम यह , चलती हर दरबार जगत में |

कविता कवि मन भाव है , निर्झर होते गीत भगत के ,
जहाँ हृदय कविता रहें, दूनी करती चार जगत में |

कविता छोटी सी रहे , या लेवें आकार , धरनि में ,
आँचल इसका है बड़ा , करती है विस्तार जगत में |

कविता निकसत है हृदय , जोड़े कवि से तार नवल ही ,
कवि कविता पूरक रहें , करते रहें दुलार जगत में |

सुभाष सिंघई जतारा
~~~~~~~~~~~~~~~~~

चुलियाला छंद दोहा + यति प्रयोग 1112

उनसे मिलती खोट है , जिनका जानूँ साथ सुनहरा |
पढ़वाते है चैन से , सबको उल्टे हाथ ककहरा ||
सरे आम सब देखते , बनते सबके नाथ छहररा |
रावण अब मरता नहीं ,उल्टा फूटे माथ दशहरा ||

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
चुलियाला छंद गीतिका , स्वर – कैर , पदांत – इआया
दोहा छंद + यति 122 का प्रयोग

राजनीति मैदान में , जब भी अपना पैर टिकाया |
खाकर आए चोट हम , आकर सबने बैर निभाया |

काँटो बाली है फसल , छीन लिया सुख चैन हमारा ,
तलवारें थी सामने , जब भी अपना मैर मिलाया |
मैर =गौत्र

जड़ें काटते मित्र ही , अब अनुभव का गान सुनाता ,
जहाँ जरूरत थी हमें , हमको पूरा गैर दिखाया |

राजनीति सागर मिला , मिलते काफी जाल सुनो जी ,
नहीं नाव पर चढ़‌ सके , पर दे आए तैर किराया |

वादों की कीमत नहीं , राजनीति के देख अखाड़े ,
कहता यहाँ सुभाष है, हाथों काला खैर रचाया |

सुभाष ‌सिंघई जतारा (टीकमगढ़) म०प्र०
~~~~~~~

चुलियाला छंद‌‌ – दोहा छंद में + यति प्रयोग 1112

आज हुए भदरंग हैं , त्योहारों के रंग, गजब है |
प्रेम भरी बातें दिखें , अब कटुता के संग ,अजब है ||
फीके – फीके स्वाद में ,जीते है मिष्ठान , महज ही |
मरती जीती चासनी , मावा खोता शान, सहज ही ||

मेंढ़क सिर पर कूँदते , चूहे कुतरें कान , जगत के |
दूल्हे बने सियार है , गर्दभ देते ज्ञान , गरज‌ के ||
लाज शर्म वैश्या रखे , सती चले बेढंग, टहल के |
कपट बजे अब ढोल से ,सिकुड़ी रहे उमंग,मसल के ||

अब असत्य का शोर है , रखें सत्य मुख बंद, सरल से |
वाह- वाह अब पा रहे , खींचा तानी छंद , गरल से ||
आगे नीम हकीम है , मिलते तिकड़मबाज, धवल है |
जब सुभाष सच बोलता , सिर पर गिरती गाज , प्रवल है ||

योगी से तप दूर है , उत्कंठा है शांत, करम से |
झरने सूखे मिल रहे , दिखे चंद्र अब क्लांत, भरम से ||
समाधान हल भूलकर , खोज रहा है ज्ञान, भगत में |
प्रवचन करते काग है , हंस बना यजमान , जगत में ||
~~~~~~~~~~~~~~

चुलियाला / चूड़ामणि छंद ( दोहा के समचरण में + 122 जौड़कर

होली पर रसिया ( मुक्तक)

रंग बिरंगा माह है , गोरी मन मदहोश लगा है‌ |
लौटे प्रिय परदेश से , रोम – रोम में जोश जगा है |
गोरी भावुक लग रही , सुलझाती है बाल बला से ~
टेसू जैसे सूर्य का , गालो पर अब कोष उगा है |

नैना चंचल हो गए , अब काजल की कोर खिली है |
मस्ती आई झूमकर , अब गोरी की ओर मिली है |
पग धरती पर नाचते , नूपुर देते ताल रुहानी –
गोरी लगती आजकल,जैसे खिलती भोर लिली है |

धरती पीली लाल है , अनुपम सुंदर फूल खिले है |
गोरी तन्मय गा रही , बिसरे भी सब शूल गिले है ||
छनछन पायल बज रही, थिरक रहे सब अंग नाच से –
सभी शिकायत मंजिलें,सब गिरकर अब धूल मिले है |
~~~~~~~~~~~

आधार चुलियाला छंद , गीतिका
समांत आस , पदांत सजनियाँ

फागुन के शुभ माह में , प्रीतम माने खास सजनियाँ |
तीन लोक की‌ सम्पदा ,कहती मेरे पास सजनियाँ |

होली की मस्ती चढ़ी , मन में सुंदर फूल महकते ,
नेह पिया का हो सदा , रखती है‌ यह आस सजनियाँ |

कोयलिया भी गा रही , बैठ आम की‌ शाख पकड़ के ,
भावों के सुर ताल से , रचा रही है रास सजनियाँ |

प्रीतम दर्शन चाहती , गोरी लगे अधीर जगत में ,
मिलन नेह का जब मिले ,भरकर चले सुबास सजनिया |

मड़राता है अब भ्रमर ,रहा पुष्प को चूम चमन में ,
बैठी- बैठी देखती , लगती आज उदास सजनियाँ |

रसिया मन भँवरा लगे , अद्भुत उसका प्रेम प्रकट‌ है ,
लखकर उसका प्यार , भरती रहे उजास सजनिया |

©®सुभाष सिंघई , जतारा ( टीकमगढ़ ) म० प्र०
~~~~~~~~

Language: Hindi
440 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
🌸 मन संभल जाएगा 🌸
🌸 मन संभल जाएगा 🌸
पूर्वार्थ
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
वक्त सा गुजर गया है।
वक्त सा गुजर गया है।
Taj Mohammad
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
लग़ज़िशें दिल ये कर नहीं सकता,
Dr fauzia Naseem shad
🌹💖🌹
🌹💖🌹
Neelofar Khan
चीत्कार रही मानवता,मानव हत्याएं हैं जारी
चीत्कार रही मानवता,मानव हत्याएं हैं जारी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
इस तरफ न अभी देख मुझे
इस तरफ न अभी देख मुझे
Indu Singh
കവിതയുടെ ജനനം
കവിതയുടെ ജനനം
Heera S
23/199. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/199. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
‘ विरोधरस ‘---5. तेवरी में विरोधरस -- रमेशराज
‘ विरोधरस ‘---5. तेवरी में विरोधरस -- रमेशराज
कवि रमेशराज
सुनसान कब्रिस्तान को आकर जगाया आपने
सुनसान कब्रिस्तान को आकर जगाया आपने
VINOD CHAUHAN
किरणों की मन्नतें ‘
किरणों की मन्नतें ‘
Kshma Urmila
इंसान बनने के लिए
इंसान बनने के लिए
Mamta Singh Devaa
वो ही तो यहाँ बदनाम प्यार को करते हैं
वो ही तो यहाँ बदनाम प्यार को करते हैं
gurudeenverma198
ग़ज़ल
ग़ज़ल
प्रीतम श्रावस्तवी
नई खिड़की
नई खिड़की
Saraswati Bajpai
अपूर्ण नींद और किसी भी मादक वस्तु का नशा दोनों ही शरीर को अन
अपूर्ण नींद और किसी भी मादक वस्तु का नशा दोनों ही शरीर को अन
Rj Anand Prajapati
2
2
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
आत्मा
आत्मा
Bodhisatva kastooriya
तेरा मेरा साथ
तेरा मेरा साथ
Kanchan verma
क्या लिखूँ
क्या लिखूँ
Dr. Rajeev Jain
पहचान
पहचान
surenderpal vaidya
कोई...💔
कोई...💔
Srishty Bansal
सूखी नहर
सूखी नहर
मनोज कर्ण
"ज्ञान रूपी आलपिनो की तलाश के लिए चूक रूपी एक ही चुम्बक काफ़ी
*प्रणय*
चित्र आधारित दो कुंडलियाँ
चित्र आधारित दो कुंडलियाँ
गुमनाम 'बाबा'
श्री राम आ गए...!
श्री राम आ गए...!
भवेश
दोहा त्रयी. . . .
दोहा त्रयी. . . .
sushil sarna
समझ
समझ
Shyam Sundar Subramanian
आज का युवा कैसा हो?
आज का युवा कैसा हो?
Rachana
Loading...