*चित्र में मुस्कान-नकली, प्यार जाना चाहिए 【हिंदी गजल/ गीतिका
चित्र में मुस्कान-नकली, प्यार जाना चाहिए 【हिंदी गजल/ गीतिका】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
चित्र में मुस्कान-नकली, प्यार जाना चाहिए
झूठ का मेकअप-भरा, व्यवहार जाना चाहिए
(2)
आपके जाने – न जाने, की प्रतीक्षा है किसे
दावतों में आप का, उपहार जाना चाहिए
(3)
चाहे चक्का-जाम हो या, आग लगवाना पड़े
दृढ़ प्रतिज्ञ विपक्ष है, सरकार जाना चाहिए
(4)
क्या गया-गुजरा समझ, रक्खा है दूल्हा आपने
कार की है माँग तो फिर, कार जाना चाहिए
(5)
सौ बरस का हो चुका, नेता चुनावों में खड़ा
चाहता है जीत फिर, इस बार जाना चाहिए
—————————————————
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451