चिड़िया रानी (बाल कविता)
चिड़िया रानी (बाल कविता)
“”””””””””””””””””””””””””””””””
मैंने पूछा चिड़िया रानी
कैसे तुम उड़ती हो
दाएँ बाएँ कहो हवा में
कैसे तुम मुड़ती हो ?
चिड़िया बोली जैसे तुम
धरती पर चलते जाते
कहो बताओ कैसे तुम
पैरों से दौड़ लगाते ?
इतना है आसान हवा में
उड़ना क्या बतलाऊँ,
मगर तुम्हारे पंख नहीं हैं
फिर कैसे समझाऊँ ?
“”””””””””””””””””””””””””
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा रामपुर ,उत्तर प्रदेश,
मोबाइल 99976 15451