चाँद की इच्छा
सितारों ने चाँद से पूछा चंदा जी जाना कहां
?
चंदा ने जवाब दिया सितारे बेटे
अँधेरा है चमकना वहां ।
ठंड है सफेदी चादर ओढ़ना वहां ।
आए तिथि पूनम की तो
मुझे गोल बनकर उजाला बिछाना वहा
पूनम के दिन प्रकाश ही प्रकाश अँधेरे में
हरि सत्यदेव का पूजन करना वहॉ।
चौथ के दिन करे इंतजार
पतिवर्ती महिलाएं
दर्शन के लिए जाना वहां ।
अमावस्या की रात में अंधियारी के आगोश में छिप जाना वहाँ ।
गहरी रात हो जाए तो
रात भर पहरे देना जाने वहां ।
करवा चौथ के दिन
पतिव्रता महिलाओं के लिए
आईना बनने जाना वहां
ईद के दिन मुस्लिमो के लिए
ईद का त्यौहार की शुरुआत करने जाना वहाँ ।
परिंदा चाहे मंदिर पर , दरगाह पर या मज्जिद पर
हिदू मुस्लिम का भेद न रहे यही समझे क्यों नही इन्सान वहॉ ।
कोई न समझे तो मैं ,शिव शंकर के सिर पर विराजमान वहॉ ।
प्रवीण को नींद आए तो
मीठे मीठे ख्वाब में रहू वहां।
नवीन वेला में नव रत्न में
चैत्र माह और चतुर्थी
शुभ कामनाए
????✍✍✍
प्रवीण शर्मा ताल
टी एल।एम् ग्रुप संचालक
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल