चहुंओर
चहुँओर
*******
फैला है
कोरोना का शोर,
सन्नाटे को चीरकर
रह रह कर
कोरोना सब को डराता है,
बिना भेदभाव के सबको आँखें दिखाता है।
बडे़ गर्व से स्वछंद मंडराता है,
चुनौती देता
जो हमें स्वीकार है ,
हमारी जिद से वो भी हलकान है।
अब तो हम सब की परीक्षा है।
सिर्फ जीतना
और
सिर्फ जीतना
जीतना ही है,
कोरोना के चक्र को तोड़ना ही है ।
घर पर रहना है ,
लाक डाउन है,
लाकडाउन रखना है।
कोरोना को भगाना है
कोरोना का आतंक मिटाना है।
खुशहाली का दौर
हर हाल में वापस लाना है।
:::::सुधीर श्रीवास्तव
मो. शिवनगर,
पो. इमिलिया गुरूदयाल
बड़गाँव, जिला -गोण्डा (उ. प्र.)
पिन- 271002
मोबाइल- 8115285921
©मौलिक, स्वरचित