सुरक्षित सभी को चलने दो
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो,
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो।
जीवन अनमोल है, किसी को अलविदा न कहने दो
जां बचाने के लिए, खुद को किसी पे फिदा हो जाने दो।
सड़क, पथ, मार्ग, रास्ता सभी के लिए है, निजी नहीं है
रोको न किसी को, सभी को आने दो,सभी को जाने दो
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो
घर से निकलो तुम जब भी, कहीं बाहर जाने को
बांए से चलो हमेशा, दांए से बिलकुल नहीं चलो
दांए ही यदि है गंतव्य तुम्हारा, देख सुनकर आगे बढ़ो
सड़क पार करना हो तो, बांए देखो, दांए देखकर बढ़ों
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो,
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो।
बीच सड़क से नहीं चलो कभी भी, गाड़ी को चलने दो
रुकना हो तो रुकों जेब्रा पर, अन्यथा यत्र यत्र नहीं रुको
सड़क किनारे फुटपाथ बना है, फुटपाथ से ही चलो
नहीं चलो भीड़ में, सड़कों पर जमघट नहीं लगाओ।
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो,
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो।
पोस्ट पर खड़े सिपाही के निर्देशों का पालन करो
रुको यदि लाल रौशनी हो, हरी रौशनी देख आगे बढ़ो
पीली रौशनी देखकर, अपने मन से तुम निर्णय करो
दोपहिए/ चार पहिए से किसी को ओभर टेक न कर।
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो,
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो।
हो जाए यदि कोई घटना दुर्घटना, थानों को सूचना दे दो
पीड़ित को अविलंब बिना देरी तुम अस्पताल पहुंचाओं
डरो नहीं, कोई नही तुमसे कुछ पूछेंगे, घटना के बारे में
मानव हो तो मानवता का धर्म निभाओ, कर्म निभाओ।
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो,
चलो सुरक्षित, सुरक्षित सभी को चलने दो।********************************************@ स्वरचित : घनश्याम पोद्दार
मुंगेर