चंद्रयान-२ और ३ मिशन
चन्द्रयान-२
*******
धरती मॉ :-
बेटा चॉद! ऐसे क्यों तू रूठ गया
दर पे तेरे सम्पर्क क्यों टूट गया ।
कवि तो कब के पहुंचे तेरे दर पर
विज्ञान को भी आने दो सतह पर ।
बेटा चॉद :-
सॉरी मॉ, सॉरी इंडिया, सॉरी इसरो
सफल होंगे ही कल नही तो परसो ।
ग्रहण लगने पर मैं भी रूकता नही
विफल होने पर कभी झुकता नही ।
खुश था मैं जब प्रज्ञान दूर नही था
अफसोस! नियति को मंजूर नही था ।
अटूट संकल्प और विराट है फैसले
मॉ तेरे लालों के तो बुलन्द है हौसले ।
फिर से मॉ-बेटे का वे मिलन करायेंगे
चंद्रयान-३ से बस जल्दी ही आयेंगे ।
देश :-
नई उपलब्धि,नया आत्मविश्वास है जागा
लैंडिंग भी होने से होता सोने पे सुहागा ।
देश के वैज्ञानिकों पर गर्व और है नाज
पहुंच कर दर पे, दीदार का है आगाज ।
अब तो और भी पक्के हो गये है इरादे
सच करके ही रहेंगे सारे सपने और वादे ।
ये हमारे बच्चों के प्यारे चंदा मामा है
मामा के घर जाने को किसने थामा है ।
दीवाली न सही होली पर चले जायेंगे
अभी देख आये है फिर रूक भी जायेंगे ।
~०~
सभी भारतवासियों और वैज्ञानिकों को
इस अभूतपूर्व मिशन की उपलब्धियों और
प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएं ।
©जीवनसवारो.२२ जुलाई,२०१९.
चन्द्रयान-३ (आज)
*********
लो आ ही गए फिर पूरी तैयारी से
मामा के घर चंद्रयान की सवारी से ।
बिक्रम, प्रज्ञान ने भी पक्की है ठानी
अब वैज्ञानिकों की हर बात है मानी ।
लेकर चले हैं डेढ सौ करोड़ आशाएं
है पूरी करनी गगनचुम्बी आकांक्षाए ।
बांध न सके भारत को कोई बांधाए
रोक नही सकती हमारी सफलताएं ।
अब अंतरिक्ष में तिरंगे ही फहराएंगे
ग्रह-ग्रह,नक्षत्र-नक्षत्र,ऊंचे ये लहरायेगे ।
अब विश्व ही नही ब्रह्मांड है दृष्टि में
खोलेंगे रहस्य हैं जितने इस सृष्टि में ।
~०~
चंद्रयान-३ के सफल प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में
सभी देशवासीयों को हार्दिक बधाई और हमारे
सभी महान वैज्ञानिकों को सादर अभिनन्दन.
।। जय जवान । जय किसान । जय विज्ञान ।।
-जीवनसवारो. १४ जुलाई,२०२३.