गौमाता का उपहास
गौमाता का उपहास
********
आइए! बड़ा प्रश्न उठाते हैं
जब हम सब जानते हैं
गाय को सिर्फ जानवर नहीं
माता भी कहते और मानते हैं।
तब हम खुद से ये क्यों नहीं पूछते
कि हम गौमाता का सम्मान क्यों नहीं करते?
पूजा पाठ में उनके गोबर की तलाश करते
उनके मूत्र का औषधीय उपयोग करते
उनकी महत्ता को महसूस करते
उनका धार्मिक महत्व भी समझते
तब ये प्रश्न क्यों फिजा में तैर रहा है
कि हम गौमाता का सम्मान क्यों नहीं करते?
हम सब जानते हैं कि गौमाता में तैंतीस करोड़
देवी देवताओं का वास है,
गौमाता हमारे लिए पूज्यनीय हैं
तब हम ज्ञानी होकर अज्ञानी क्यों बन रहे हैं?
हम ही उन्हें उपेक्षित क्यों कर रहे हैं?
मरने के लिए उन्हें सड़कों पर
आखिर बेसहारा क्यों छोड़ रहे हैं?
गौहत्या और गौमांस भक्षण पर
आखिर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा पा रहे हैं?
हम सब मिलकर भी इतना असहाय क्यों हैं
जाति धर्म की चक्की में पिसने क्यों दे रहे हैं?
सीधी सी बात है हम अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं
गौमाता को माता कहकर
सिर्फ उनका उपहास कर रहे हैं
सच तो यह है कि हम सब
मानवता को शर्मसार कर रहे हैं
फिर भी घमंड कर रहे हैं।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित