– गुरु का महत्व –
– गुरु का महत्व –
शिष्य के जीवन को देता जो आधार
पहली गुरु बालक की माता,
पारिवारिक संस्कार बताए,
परिवार में रिश्तों के नाम बताए,
एक गुरु वो द्रोणाचार्य,
अर्जुन को धनुधर बनाए,
एक गुरु वो महान चाणक्य ,
चंद्रगुप्त मौर्य को अखंड भारत का सम्राट बनाए,
एक गुरु वो रामकृष्ण परमहंस जी,
नरेंद्र नाम के शिष्य को विवेकानंद बनाए,
एक गुरु वो आचार्य राघवेंद जी,
छोटे कुंवर प्रताप को हिंदुआ सूरज बनाए,
सभी गुरुओं को करता भरत प्रणाम है
गुरु के बिना न है ज्ञान ,
न ही गुरु बिन ध्यान है,
भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184