गुड़िया हैवानी दुनिया में, बेटी सदा बचाना
बैठ गोद में गुड़िया रानी, बातें खास बताऊं
सदा सुरक्षित रहने का, मंत्र तुझे समझाऊं
पढ़ने लिखने काम काज से, घर से बाहर जाना होगा
साथ समय के दुनिया में,कदम से कदम मिलाना होगा
अच्छे और बुरे लोगों से, दुनिया भरी हुई है
सचेत और सतर्क रहना,तू छोटी सी छुई मुई है
दुष्कर्म और बलात्कार की,नित नई खबरें आती हैं
परिचित दोस्त रिश्तेदारों द्वारा, अक्सर ये की जातीं हैं
कदम कदम पर भूखे भेड़िए,ताक में बैठे रहते हैं
मौके पाकर ये कुत्ते, हमलावर हो जाते हैं
प्रेम जाल सांत्वना मददगार और चेहरे हमदर्दी के
दोस्त रिश्तेदार अपरिचित, भूखे शारीरिक चर्बी के
रिश्ते नाते हुए कलंकित, इंसान यहां हैवान हुआ
बचकर रहना है सबसे, इंसान गजब शैतान हुआ
नज़रें पैनी रखना बेटी, बातों में न आना
न जाने किस के दिल में क्या है?बदला है बहुत जमाना
खाने पीने की चीजों में, अक्सर दवा मिलाते हैं
तस्वीरों और वीडियो से, ब्लैक मेल हो जाते हैं
बड़ी बड़ी मीठी बातों में,ये अक्सर बहलाते हैं
दिखलाते हैं सब्जवाग,प़भावित कर जाते हैं
जब तक न हों पूर्ण सुरक्षित, नहीं कहीं भी जाना
विश्वास घात होता है अक्सर, बिटिया भूल न जाना
एक्स-रे जैंसी नजरें रखना, नजरों से सब पढ़ लेंना
जहां भी खतरा लगे तुम्हें,उस पथ ही न जाना
लव जेहाद, कहीं प्रेम प्यास,सब शरीरों के भूखे हैं
क्या बतलाऊं बेटी तुमको, दुनिया में कितने धोखे हैं
छोटे छोटे बच्चों को भी,ये हैवान नहीं बख्शते हैं
सतर्क और सुरक्षित रहना,ये बातें तुम्हें नसीहत हैं
माना तुम समझदार,आज की बहादुर बेटी हो
नुकीली चीज मिर्च पाउडर रखना, चलने में चाहे देरी हो
अनावश्यक बातें फोन, चैट नहीं तुम करना
जहां हो सुनसान अंधेरे,पैर नहीं तुम रखना
हिम्मत और हौसले रखना, नहीं किसी से डरना
अच्छे भी हैं लोग बहुत,संगत अच्छी रखना
जागरूक रहना जागरूक करना,गुड बैड टच का मतलब समझाना
बेटी इस हैवानी दुनिया से, बेटियों को सदा बचाना
सुरेश कुमार चतुर्वेदी