गीत
‘छ्ठुआ’ पास हुआ
***************
कई साल के
बाद आठवीं
‘छ्ठुआ’ पास हुआ
सोमवार व्रत
व्रत एकादशी
सालों तक आये
शनि-मंदिर के
सभी चढ़ावे
खुशबू पहुँचाये
तब कुछ थोड़ी
बात बनी है
मौसम खास हुआ
संगत ही कुछ
ठीक नहीं थी
दारू पीता था
और भाँग की
टिकिया खाकर
जीवन जीता था
बीड़ी-खैनी
बुरी लतों का
था अनुप्रास हुआ
हर की पौड़ी
पहुँच गई है
माँ काँवड़ लाने
भीड़भाड़ में
भक्तिभाव का
कुछ धक्का खाने
‘काली पलटन’
के मंदिर पर
है विश्वास हुआ
शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’
मेरठ
‘‘काली पलटन’’- मेरठ का एक प्रसिद्ध मन्दिर है , कहा जाता है कि शहीद मंगल पाण्डेय ने १८५७ की आजादी की पहली लड़ाई का ‘श्रीगणेश’ यहीं किया था