Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Aug 2020 · 3 min read

दादी के हाथ की चाय

साल में एक आध बार, जब कभी माँ या ताई जी के हाथ की बनी चाय को बेस्वाद कह कह कर दादी जब पूरी तरह से ऊब जाती,

तो अचानक दोपहर के तीन चार बजे गुस्से में भुनभुनाते हुए चूल्हा जलाकर खुद चाय बनाने बैठ जाती।

उनके कदम पड़ते ही घर के चौके के सारे खाने पीने के सामान, पतीला, गिलास, चिमटा, जमूरा, एक दम सावधान और सलाम करने की मुद्रा में आ जाते कि आज बहुत दिन के बाद बड़ी मालकिन ने आने की जहमत उठाई है।

दादी को इनमें से हर एक बर्तन का कच्चा चिट्ठा मालूम था।

कुछ मजदूर किस्म के बर्तन जो पड़ोसियों के यहां सामान ले जाते थे, पर नज़र रखने के लिए तो उनकी बड़ी मालकिन ने उनके हाथों पर नाम तक खुदवा दिए थे ताकि पड़ोसी के घर जाकर कामचोर की तरह कुछ ज्यादा ही देर आराम करने बैठ जाएं, तो पहचान कर घसीट के लाने में ज्यादा दिक्कत ना हो।

एक दो पिचके मुंहलगे लोटे तो देखते ही शिकायत करने से भी बाज़ नहीं आते, देखते ही बोल पड़ते,

“देखो बड़ी मालकिन, किस तरह तुम्हारी छोटी बहू ने परसों हाथ से गिरा दिया है, कमर टूट गई है”

दादी उसकी पीठ पर हाथ फेरकर, जमूरे को ढूंढते हुए, बड़बड़ा उठती,

“इनसे एक काम ढंग से नहीं होता। कितना पुराना और वफादार लोटा है। मेरी ओर देख कर बोलती , तुम्हारे दादा ने फलाने के यहां पूजा कराई थी, तब आया था ये”

खैर, उन्हें समझा बुझाकर, पतीले में पानी चढ़ा कर उसे थोड़ा गर्म होने देती और अदरख, इलायची कूटने लग जाती,
जब दोनों को पीट पाट कर उनको संतोष हो जाता तो गर्म होते पानी में पटक देती, वे हाय हाय की आवाजें निकालने लगती।
तैर कर निकलने की कोशिश भी की होगी, तो मुझे पता नहीं।

दादी नजरें गड़ाए उनकी हरकतों का ध्यान रखती।

एक दो मिनट बाद जब पतीले से पानी के बुलबुले छूटने लगते तो दो चार चुटकियों से चाय के दाने डालती, चाय के दाने गिरते ही उबलता पानी एक तेज आवाज में गुस्से के साथ थोड़ा ऊपर उठता।

ये अदरख, इलायची और चाय के बीच का झगड़ा था, वे चाय को कहती, कमीनी कहाँ रह गयी थी, हम इतनी देर से, मुफ्त में जली जा रही हैं तेरे कारण।

चाय बोलती, क्या कहूँ बहन, इस कमबख्त बुढ़िया को तो मुझे खौलते हुए पानी में डाल कर ही चैन मिलता है।

दादी,चुटकी में चाय के बचे दानों को लेकर सोचती कि इन्हें भी डालूँ या नहीं, फिर कुछ सोच कर उन्हें डब्बे के हवाले कर देती, डब्बे में गिरते ही बची खुची चाय के दाने ऐसे दुबक कर बैठ जाते जैसे जान बचाकर लौटे हों।

ग्लास से जब दूध डलता ,तो थोड़ी देर के लिए , चल रहा ये लड़ाई झगड़ा शांत होता, फिर चार पांच बार उंगलियों से चीनी डालकर, दादी चाय के रंग को निहारने बैठ जाती।

दो तीन बार उबाल दिलाकर , ये ऐतिहासिक चाय बन जाती।

दादी और बच्चे अपना अपना ग्लास पकड़ कर फूंक मार कर जब चाय सुड़कते तो उसकी गर्माहट, सुगंध और मिठास सचमुच कुछ अलग ही होती थी!!!

चाय को मुँह तक ले जाते वक्त दादी की कनिष्ठा उँगली ग्लास छोड़कर धीरे धीरे हवा में न जाने क्यों ऊंची उठने लगती थी, शायद कहती हो, ऐसे बनाई जाती है चाय।

फिर अचानक एक दिन गौर किया कि ग्लास से पानी पीते वक़्त मैं भी उस मुद्रा दोष का शिकार हो चुका हूँ।

और तो और मेरी बेटी जिसे अपनी पड़दादी को देखने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ, वो भी उनकी इस अनोखी जन्मजात विरासत के साथ पैदा हुई है। उसके दोस्त तो मज़ाक में अक्सर कहते हैं, ” देखो जोल खाच्छे, एबार देखबे एकटा छोटो एन्टेना उठबे”
(देखो ये पानी पी रही है, अब एक छोटी एन्टेना सर उठाएगी)।

दादी उसकी उंगलियों में भी कहीं छुपी बैठी है शायद।

कभी अपने फ्लैट में आज भी जब चाय बनाता हूँ तो ठीक उसी क्रम के अनुसार यंत्रवत चाय बनती है, इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है।

धर्मपत्नी ने कई बार टोका भी की आप एक साथ सब कुछ क्यों नहीं डाल देते।

मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं होता,

दादी से भला कौन पंगा ले, पता नहीं आकाश से देख रही हो? बात न मानता देख फिर बड़बड़ाने लगे?

Language: Hindi
3 Likes · 6 Comments · 663 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Umesh Kumar Sharma
View all
You may also like:
आप वही करें जिससे आपको प्रसन्नता मिलती है।
आप वही करें जिससे आपको प्रसन्नता मिलती है।
लक्ष्मी सिंह
शोभा वरनि न जाए, अयोध्या धाम की
शोभा वरनि न जाए, अयोध्या धाम की
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
बहुत खूबसूरत सुबह हो गई है।
बहुत खूबसूरत सुबह हो गई है।
surenderpal vaidya
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
Sukoon
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
चलो
चलो
हिमांशु Kulshrestha
धवल चाँदनी में हरित,
धवल चाँदनी में हरित,
sushil sarna
23/152.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/152.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सफ़ेद चमड़ी और सफेद कुर्ते से
सफ़ेद चमड़ी और सफेद कुर्ते से
Harminder Kaur
प्रकृति पर कविता
प्रकृति पर कविता
कवि अनिल कुमार पँचोली
आवाजें
आवाजें
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
SHELTER OF LIFE
SHELTER OF LIFE
Awadhesh Kumar Singh
मिलन की वेला
मिलन की वेला
Dr.Pratibha Prakash
मेरी माटी मेरा देश भाव
मेरी माटी मेरा देश भाव
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
Moti ki bhi ajib kahani se , jisne bnaya isko uska koi mole
Moti ki bhi ajib kahani se , jisne bnaya isko uska koi mole
Sakshi Tripathi
लव यू इंडिया
लव यू इंडिया
Kanchan Khanna
कभी
कभी
Ranjana Verma
सबके हाथ में तराजू है ।
सबके हाथ में तराजू है ।
Ashwini sharma
जाते निर्धन भी धनी, जग से साहूकार (कुंडलियां)
जाते निर्धन भी धनी, जग से साहूकार (कुंडलियां)
Ravi Prakash
बेटी
बेटी
Neeraj Agarwal
बाल कविता मोटे लाला
बाल कविता मोटे लाला
Ram Krishan Rastogi
ख्वाब देखा है हसीन__ मरने न देंगे।
ख्वाब देखा है हसीन__ मरने न देंगे।
Rajesh vyas
"मौन"
Dr. Kishan tandon kranti
सुन्दर सलोनी
सुन्दर सलोनी
जय लगन कुमार हैप्पी
प्रबुद्ध प्रणेता अटल जी
प्रबुद्ध प्रणेता अटल जी
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
चिराग को जला रोशनी में, हँसते हैं लोग यहाँ पर।
चिराग को जला रोशनी में, हँसते हैं लोग यहाँ पर।
आर.एस. 'प्रीतम'
कविता
कविता
Shweta Soni
जीवन का अंत है, पर संभावनाएं अनंत हैं
जीवन का अंत है, पर संभावनाएं अनंत हैं
Pankaj Sen
सहन करो या दफन करो
सहन करो या दफन करो
goutam shaw
सब कुर्सी का खेल है
सब कुर्सी का खेल है
नेताम आर सी
Loading...